रिपोर्ट- सर्वेश श्रीवास्तव
अयोध्या. भगवान राम की जन्म स्थली अयोध्या मंदिर और मूर्तियों की ही नहीं बल्कि हुनर बाजों की भी नगरी है. राम नगरी के 19 वर्षीय लाल ने सोनी एंटरटेनमेंट चैनल पर प्रसारित होने वाले इंडियन आइडल-13 सीजन के टॉप 15 में जगह बना ली है. बता दें कि इंडियन आइडल के पहले एपिसोड में राम नगरी के खवासपुरा गुरुद्वारा गली के रहने वाले 19 वर्षीय ऋषि जब मंच पर पहुंचे तो तीनों जजों ने कुर्सी से उठकर खड़े हुए और हाथ जोड़कर बोले जय श्रीराम. यकीनन ऋषि सिंह की एंट्री काफी धार्मिक और आकर्षक रही.
दरअसल ऋषि सिंह अपने साथ हनुमानगढ़ी का प्रसाद लेकर गए थे और जैसे ही वहां पहुंचे तो सभी का राम-राम से अभिवादन किया. इसके बाद इंडियन आइडल के मंच पर जय श्रीराम का नाम गूंज उठा. पहले एपिसोड के इस दृश्य ने हर अयोध्यावासी को गौरवान्वित कर दिया.
ऋषि के लिए दुआओं का दौर शुरूऋषि सिंह को लेकर राम नगरी में ऐसा माहौल बना कि अयोध्या का हर आदमी अपने लाल को इंडियन आइडल का विजेता बनते हुए देखना चाहता है. ऋषि के लिए गंगा-जमुनी तहजीब की नगरी से लाखों दुआएं मांगी जा रही हैं. मां सरयू की जलधारा की तरह अविरल ऋषि सिंह की गायकी हो, मां सरस्वती का आशीर्वाद मिले और राम लला की कृपया से इस बार का इंडियन आइडल ऋषि हो, यह हर अयोध्यावासी चाह रहा है.
बेटे पर है गर्वNEWS 18 LOCAL से खास बातचीत करते हुए ऋषि सिंह के पिता राजेंद्र सिंह बताते हैं कि जब बेटा मुंबई गया और सेलेक्ट हो गया तो उम्मीद बंधी थी. टॉप-15 में नाम आया तो हम लोगों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. खुशी की वजह से रात में काफी टाइम तक नींद नहीं आई. हम लोगों का सपना है हमारा बेटा जीतकर राम नगरी का नाम रोशन करे.
बेटे ने मांगा था एक चांसऋषि सिंह के पिता राजेंद्र सिंह बताते हैं कि ऋषि का संगीत के प्रति बचपन से ही रुझान था. 4-5 साल की छोटी उम्र से ही वह भजन, सत्संग या आस पास के गीत-संगीत कार्यक्रम में जाता था. फिर धीरे-धीरे रुझान बढ़ता गया. हम लोगों भी हौसला बढ़ाते रहे .वहीं, ऋषि की मां अंजली सिंह बताती हैं कि बेटा ने हमारा नाम ऊंचा किया है. गर्व हो रहा है, बहुत अच्छा लग रहा है. हालांकि हम लोग भेजना नहीं चाहते थे, तब बेटे ने कहा एक चांस दे दीजिए और एक चांस दिया जिसका परिणाम आज आप सबके सामने है.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Ayodhya News, Himesh Reshammiya, Indian idolFIRST PUBLISHED : September 13, 2022, 17:38 IST
Source link
US lawmakers move resolution in US House against Trump’s 50 per cent tariff on India
NEW DELHI: Three Democratic lawmakers in the US House of Representatives have introduced a resolution seeking to terminate…

