Ravichandran Ashwin: भारत के स्टार स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन ने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच के दौरान इतिहास रच रचते हुए 500 टेस्ट विकेट पूरे किए. वह ऐसा करने वाले दूसरे भारतीय गेंदबाज बन गए. इसके अलावा वह टेस्ट क्रिकेट इतिहास में सबसे तेज 500 विकेट लेने वाले ओवरऑल दूसरे गेंदबाज भी बन गए. अब इंग्लैंड के खिलाफ रांची में 23 फरवरी से शुरू होने वाले सीरीज के चौथे टेस्ट मैच में वह अपने नाम एक और बड़ी उपलब्धि कर सकते हैं. वह 1 विकेट लेते ही अपने नाम इस उपलब्धि को कर लेंगे.
1 विकेट दूर अश्विनअश्विन जैसे ही रांची टेस्ट मैच में 1 विकेट चटका देंगे तो वह इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैचों में 100 विकेट लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बन जाएंगे. वह अभी तक 99 विकेट चटका चुके हैं. हालांकि, वह अभी भी इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बने हुए हैं. भारत और इंग्लैंड टेस्ट मैचों में तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन 145 विकेट के साथ सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. वहीं, अश्विन दूसरे नंबर पर हैं.
इस रिकॉर्ड पर भी होगी नजर
अश्विन भारतीय धरती पर सर्वाधिक टेस्ट विकेट लेने के कुंबले के रिकॉर्ड को तोड़ने से तीन विकेट दूर हैं. कुंबले ने खेले 63 टेस्ट मैचों में 350 विकेट लिए, जबकि अश्विन अब तक खेले गए 57 टेस्ट मैचों में 348 विकेट के साथ कुंबले के बड़े रिकॉर्ड को तोड़ने के बेहद करीब हैं. 37 वर्षीय अश्विन कुंबले का टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा पांच विकेट लेने का रिकॉर्ड भी तोड़ सकते हैं. कुंबले ने भारत के लिए 132 टेस्ट मैचों में 35 बार पांच विकेट लिए. अश्विन 34 बार पांच विकेट लेने के साथ इस मामले में दूसरे नंबर पर हैं. रांची टेस्ट में 2 पांच विकेट हॉल लेने के साथ ही वह कुंबले के इस बड़े रिकॉर्ड को तोड़ देंगे.

Nitish Kumar assures PM Modi that he will remain with NDA at Bihar rally
“But, that is a thing of the past. I could never be comfortable with those people. They always…