Uttar Pradesh

हरी साड़ी पहनकर अयोध्या पहुंची माधवी लता, राम दर्शन कर कही यह बात

रिपोर्ट- सर्वेश श्रीवास्तव

अयोध्या:  तेलंगाना के हैदराबाद में ओवैसी के खिलाफ भाजपा से चुनाव लड़ने वाली हिंदूवादी अभिनेत्री डॉक्टर माधवी लता हरे रंग की साड़ी धारण कर अयोध्या पहुंची. उन्होंने हनुमानगढ़ी और रामलला का दर्शन पूजन किया. अयोध्या पहुंची हिंदूवादी अभिनेत्री डॉक्टर माधवी लता ने रामलला के दर्शन के बाद कहा कि राम लला की दया हुई है जो उन्होंने मुझे बुलाया है. रामलला  की आंख से निकला हुआ प्रकाश हमारे ऊपर पड़ा है ताकि जो भी सनातन धर्म और हिंदू धर्म के बीच आने की हिम्मत करें हम उसका सर्वनाश कर सकें.

डॉक्टर माधवी लता ने कहा कि उन्होंने रामलला से प्रार्थना किया है कि अखंड हिंदू साम्राज्य की स्थापना हो. उन्होंने कहा कि हैदराबाद का नाम उनके मन में भाग्य नगर है. माधवी ने कहा कि उस नाम का क्या फायदा जहां मायूसी गरीबी और दलदल के अलावा कुछ नहीं है.

उन्होंने कहा कि हिंदू जब गहरी नींद में जाता है तो सबसे पहले सनातन धर्म और हिंदू धर्म का संरक्षण करता है. सनातन धर्म की रक्षा का मतलब है कि लोक कल्याण. हिंदू ने बेवजह कभी किसी पर हथियार नहीं उठाया. मासूम और बच्चों के प्रति कभी भी हिंदुओं ने गलत व्यवहार नहीं किया. हिंदू स्त्री का संरक्षण ही शक्ति का संरक्षण मानते हैं. उन्होंने कहा कि रामलला से आशीर्वाद मांगा है कि भारत के प्रति किसी ने भी गलत सोचने की मजाल कि तो उस सोच को तोड़ मरोड़ देंगे.

आपको बता दें कि माधवी लता की राजनीतिक पृष्ठभूमि नहीं रही है. माधवी लता लोपामुद्रा चैरिटेबल ट्रस्ट की भी अध्यक्ष हैं. वह लथमा फाउंडेशन की भी ट्रस्टी हैं. निजाम कॉलेज से स्नातक की डिग्री और कोटी वुमन्स कॉलेज से राजनीति विज्ञान में पोस्ट-ग्रेजुएट डिग्री रखने वाली माधवी का सांस्कृतिक क्रियाओं में बड़ा रुझान है. भरतनाट्यम नृत्य में भी उनकी गहरी दिलचस्पी है. उन्हें हिंदू और मुस्लिम महिलाओं के जीवन की गुणवत्ता को सुधारने के लिए काफी काम करने का श्रेय जाता है. उन्होंने तीन तलाक के खिलाफ भी अभियान चलाया था.

लता के पति, विरिंची हॉस्पिटल के संस्थापक, IIT मद्रास से मैकेनिकल इंजीनियर हैं. माधवी के तीन बच्चे दो बेटियां और एक बेटा है.
Tags: Local18FIRST PUBLISHED : October 19, 2024, 21:33 IST

Source link

You Missed

Scroll to Top