Health Benefits of Dandasana: योग की जीवन में अपना महत्व है. जिस ने भी योग को अपने रूटीन में शामिल कर लिया वो कई बीमारियों से दूर रह सकता है. नियमित रूप से योग करने पर मन और आत्म शांति की एहसास होता है. इसलिए आज हम आपके लिए दंडासन के फायदे लेकर आए हैं. दंडासन के जरिए हम फेफड़ों से जुड़ी समस्या को ठीक कर सकते हैं.
दंडासन क्या है?दंडासन (Dandasana) एक संस्कृत का शब्द है, जो दो शब्दों से मिलकर बना है, जिसमें पहला शब्द “डंडा” का अर्थ “छड़ी या स्टिक” है और दूसरा शब्द “आसन का अर्थ” “पोज या मुद्रा” है. इसे अंग्रेजी में “स्टाफ पोज” (Staff Pose) के नाम से भी जाना जाता है.
दंडासन करने की विधि How To Do Dandasana
सबसे पहले योगा मेट को फर्श पर बिछा के उस पर बैठ जाएं.
दोनों पैरों को अपने शरीर के आगे फैलाएं और दोनों को पास-पास रखें.
दोनों पैरों की उंगलियां आपकी ओर झुकी और खिचीं रहें.
इस दौरान अपनी जांघों और एड़ी को फर्श में दबाएं.
अपने दोनों हाथों को सीधे और हथेलियों को जमीन पर रखें.
इस दौरान आपके हाथ दोनों कूल्हों के पास में रहने चाहिएं.
साथ ही अपनी रीढ़ की हड्डी और गर्दन को सीधा रखें.
अब अपनी छाती को ऊपर उठाएं और कंधों को थोड़ा सा खींचें.
इस दौरान सामने की ओर देखें और अपनी सांस को सामान्य रखें.
आप इस दंडासन को 20 सेकेंड से एक मिनट तक करते रहें.
फिर इस आसन से वापस आएं और सामान्य स्थिति में आ जाएं.
दंडासन करने के जबरदस्त फायदे (Health Benefits of Dandasana)
ये आसन पाचन को सही रखता है और कब्ज की समस्या से राहत दिलाता है.
पैर, जांघों, एड़ियों में दर्द और ऊंची एड़ी के जूते पहनने से होने होने वाले दर्द को कम करता है.
यह तनाव से राहत देता है और एकाग्रता को बढ़ाने में मदद करता है.
इस आसन का अभ्यास कंधों में खिंचाव के लिए लाभदायक है.
इस आसन का अभ्यास रीढ़ की हड्डी को लचीला और मजबूत बनाने के लिए फायदेमंद है.
दंडासन पीठ की मांसपेशियों को मजबूत करने और उसको स्वस्थ रखने के लिए एक अच्छा आसन है.
दंडासन के दौरान इन बातों का रखें खास ख्याल
अपनी क्षमता से अधिक करने का प्रयास ना करें.
उच्च रक्तचाप से पीड़ित लोग इसका अभ्यास न करें.
अगर आपको पीठ के निचले हिस्से और कलाई में दर्द है तो इसे न करें.
इसे आप योग प्रशिक्षक की देखरेख में ही करें.
Skin Care: कम उम्र में नहीं होना चाहते हैं बूढ़े, तो इन फूड्स को जरूर खाएं, चेहरे पर आएगी चमक
यहां दी गई जानकारी किसी भी चिकित्सीय सलाह का विकल्प नहीं है. यह सिर्फ शिक्षित करने के उद्देश्य से दी जा रही है.
WATCH LIVE TV
No confusion over CM face, says Tejashwi
PATNA: RJD leader Tejashwi Prasad Yadav on Tuesday dismissed speculation over the INDIA Bloc’s chief ministerial face in…