Last Updated:May 02, 2025, 06:42 ISTGround Report : लखनऊ से कानपुर की दूरी अब एलिवेटेड एक्सप्रेसवे से 40 मिनट में तय होगी, जिससे जाम की समस्या भी खत्म होगी. इस रोड का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे.X
एलिवेटेड रोड, लखनऊ हाइलाइट्सलखनऊ से कानपुर की दूरी अब 40 मिनट में तय होगी.एलिवेटेड एक्सप्रेसवे से जाम की समस्या खत्म होगी.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे रोड का उद्घाटन.लखनऊ : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से कानपुर की दूरी अब महज कुछ मिनटों की रह जाएगी. अब तक लखनऊ से कानपुर पहुंचने में लगभग तीन घंटे का समय लगता था. लेकिन लखनऊ से लेकर कानपुर तक एलिवेटेड एक्सप्रेसवे की बन जाने से यह दूरी मात्र 40 मिनट में तय की जा सकेगी. इसके साथ ही साथ जाम की समस्या से भी लोगों को निजात मिल जाएगा. अब तक देखा जाता था कि लखनऊ से कानपुर पहुंचने में लोगों को घंटो जाम में फंसा रहना पड़ता था, जिसके कारण यात्रा का खर्चा और समय भी ज्यादा लगता था. लखनऊ से शुरू होकर कानपुर तक बनने वाली एलिवेटेड रोड की बन जाने से समय के साथ- साथ यात्रा का खर्च भी कम हो जाएगा.
लखनऊ में कहां से बन रही है एलिवेटेड रोड
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के कानपुर रोड पर चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट से शुरू होकर कानपुर तक एलिवेटेड रोड प्रस्तावित है. जिसका निर्माण कार्य भी तेजी से चल रहा है. लोकल 18 ने इस रोड के मौके पर चल रहे कार्यों का जायजा लिया. यह रोड इस रोड का कार्य प्रगति पर है. इस रोड को बनाने में बड़ी- बड़ी मशीनरी और इंस्ट्रूमेंट का इस्तेमाल किया जा रहा है, जिससे यह एलिवेटेड रोड बहुत जल्द लोगों को सुविधा दे सकेगी. यदि हम रोड की वास्तविक स्थिति की बात करें तो इस रोड की प्रस्तावित साइट पर दोनों तरफ बोल्डर पत्थर लगाए जा चुके हैं. बीच में राविश डाली जा चुकी है. इसके साथ ही साथ फ्लाई ओवर का निर्माण भी बहुत तेज गति से चल रहा है. यहीं आपको यह भी बताते चलें कि इस रोड का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया जाएगा. मई माह के अंतिम सप्ताह तक इस रोड पर प्रस्तावित टोल की निविदा प्रक्रिया भी पूरी कर ली जाएगी.
Location :Lucknow,Lucknow,Uttar Pradeshhomeuttar-pradeshअब सिर्फ 40 मिनट में पहुंच सकेंगे लखनऊ से कानपुर, जाम से मिलेगा छुटकारा