गाजियाबाद में सीवर की सफाई के लिए हाईटेक रोबोट का आगमन
गाजियाबाद : शहर के सीवर और नालों की सफाई के लिए इंसानों को जोखिम नहीं उठाना पड़ेगा क्योंकि गाजियाबाद नगर निगम को एक ऐसा हाईटेक रोबोट मिला है जो 35 फीट गहराई तक जाकर सीवरेज की सफाई करेगा. बैंडीकूट रोबोट 5 लोगों के बराबर काम करने की क्षमता रखता है और इसे चलाने के लिए सिर्फ एक ऑपरेटर की जरूरत होगी. करीब 70 लाख रुपये की लागत से यह अत्याधुनिक रोबोट नगर निगम के पास पहुंच गया है. अधिकारियों का कहना है कि इसकी कार्य क्षमता और प्रदर्शन देखने के बाद आगे 2 और रोबोट खरीदे जाएंगे जिससे शहर की सीवर सफाई व्यवस्था पूरी तरह आधुनिक बन जाएगी.
गाजियाबाद में अब तक सीवर की सफाई के दौरान कई बार हादसे हो चुके हैं. लेकिन अब यह रोबोट सफाई का काम बिना किसी व्यक्ति को नीचे उतारे करेगा जिससे जानमाल का खतरा पूरी तरह खत्म हो जाएगा. नगर निगम जलकल विभाग के महाप्रबंधक कामाख्या प्रसाद आनंद ने बताया कि यह रोबोट मेक इन इंडिया पहल के तहत तैयार किया गया है. इसमें 8 तरह की जहरीली गैसों को पहचानने की क्षमता है. साथ ही इसमें लगा हाईटेक कैमरा नीचे चल रहे हर काम की लाइव मॉनिटरिंग स्क्रीन पर दिखाता है. इस रोबोट की सबसे बड़ी खासियत यह है कि वह सिर्फ 20 मिनट में बंद सीवरेज मैनहोल को खोलकर उसकी सफाई कर सकता है. इससे समय की बड़ी बचत होगी और सफाई कार्य ज्यादा प्रभावी ढंग से किया जा सकेगा. इसे पहले लखनऊ, प्रयागराज और आगरा में भी प्रयोग किया जा चुका है लेकिन गाजियाबाद में आया यह मॉडल अब तक का सबसे आधुनिक और सक्षम संस्करण है जो सबसे अधिक गहराई तक काम कर सकता है.
बैंडीकूट रोबोट कैसे काम करता है? यह मशीन पूरी तरह रिमोट कंट्रोल से चलती है. इसका वजन करीब 50 किलो है और इसे मैनहोल के ऊपर रखकर ऑपरेट किया जाता है. रोबोट के अंदर लगी कार्बन फाइबर पाइप गहराई में जाकर सफाई करती है. पाइप के आगे लगे बाल्टीनुमा उपकरण से यह कचरा और गाद को उठाकर बाहर निकालता है. साथ ही इसमें लगे सेंसर लगातार जहरीली गैसों की जांच करते रहते हैं और किसी भी खतरे की स्थिति में ऑपरेटर को तुरंत अलर्ट भेजते हैं.
5 लोगों का काम करेगा अकेले यह रोबोट एक बार में 5 सफाईकर्मियों के बराबर काम करने में सक्षम है. इसे चलाने के लिए केवल एक प्रशिक्षित व्यक्ति की जरूरत होती है. इससे न केवल कर्मचारियों की सुरक्षा सुनिश्चित होगी बल्कि शहर की सफाई व्यवस्था भी तेज़ और आधुनिक बनेगी.