Babar Azam Dropped: पाकिस्तान टीम के पूर्व कप्तान बाबर आजम पर कई दिनों से तलवार लटकी नजर आ रही थी. PCB ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट की प्लेइंग-XI से आखिरकार बाबर आजम का पत्ता साफ ही कर दिया है. जिसके लिए बाबर की टीम के साथी फखर जमां उनके सपोर्ट में उतरे और अब मुश्किल में पड़ गए हैं. पीसीबी ने फखर को नोटिस थमा दिया है.
प्लेइंग-XI से बाहर 3 स्टार
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने सोमवार को दूसरे टेस्ट के लिए प्लेइंग-XI का ऐलान किया. सुपर इलेवन से बाबर ही नहीं बल्कि स्टार गेंदबाज शाहीन अफरीदी और नसीम शाह को भी बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है. जिसके बाद फखर जमां ने बाबर को बाहर करने पर पीसीबी का विरोध किया. इतना ही नहीं, उन्होंने विराट कोहली का उदाहरण दे डाला, जिसके बाद पीसीबी उनके खिलाफ एक्शन में उतर चुका है.
ये भी पढ़ें.. गौतम गंभीर बने विराट की ढाल, न्यूजीलैंड सीरीज के लिए कर दी भविष्यवाणी, कहा- आप हर मैच से जज..
फखर ने सोशल मीडिया पर किया पोस्ट
फखर जमां ने बाबर आजम के सपोर्ट में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट किया. उन्होंने लिखा, ‘बाबर आजम को बाहर करने की बात सुनना काफी चिंताजनक है. भारत ने 2020 और 2023 के बीच विराट कोहली को खराब दौर के समय में बेंच पर नहीं बिठाया था. जबकि उस दौरान उनका औसत 19.3, 28.21 और 26.50 था. अगर हम अपने अहम बल्लेबाज को ही बाहर करने की सोचते हैं तो इससे टीम में निगेटिविटी फैलती है. हमें अपने मुख्य प्लेयर्स को कमतर आंकने के बजाय उनकी सुरक्षा पर ध्यान देना चाहिए.’
PCB ने जारी किया नोटिस
फखर के सोशल मीडिया पोस्ट के बाद पीसीबी ने फखर को कारण बताओ नोटिस जारी किया. क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक फखर ने सेलेक्टर्स के फैसले पर कमेंट किया जिसके चलते उनपर एक्शन लिया गया है. हालांकि, बाबर आजम पिछले कई महीनों से आउट ऑफ फॉर्म थे और उनके स्पॉट पर खतरा मंडरा रहा था.
Shivraj Patil’s last rites performed with state honours; Om Birla, Kharge present
In between, he was a member of the Maharashtra legislative assembly from Latur for two terms between 1972…

