Uttar Pradesh

डरते-डरते पीलीभीत डीएम के पास पहुंचा मुस्लिम बुजुर्ग! बोला- साहब, मैं बहुत बीमार… फिर जो हुआ कर देगा हैरान

Last Updated:August 14, 2025, 13:13 ISTPilibhit News : पीलीभीत में डीएम ज्ञानेंद्र कुमार का जनता दरबार लगा था जहां लोग अपनी-अपनी फ़रियाद लेकर आए थे. इस दौरान डरते-डरते पीलीभीत डीएम के सामने पहुंचे एक मुस्लिम बुजुर्ग ने कहा कि साहब, मैं बहुत बीमार हू…और पढ़ेंपीलीभीत. यूपी के सभी जिलों में लगभग प्रत्येक कार्यदिवस पर डीएम ऑफिस में जनसुनवाई की जाती है. जिसमें ज़िलेभर के तमाम इलाकों से लोग अपनी फरियाद लेकर आते हैं. लेकिन कई फ़रियाद ऐसी होती हैं जिन्हें सुनकर अधिकारी भी भावुकतावश खुद को रोक नहीं पाते हैं. ऐसा ही मामला पीलीभीत कलेक्ट्रेट में देखने को मिला. पूरा मामला पीलीभीत जिलाधिकारी कार्यालय का है जहां हर रोज़ की तरह तमाम लोग अपनी-अपनी समस्याएं व फरियाद लेकर पहुंचे थे.

अमूमन देखा जाता है कि कई अधिकारी लगातार जनसुनवाई के दौरान कई बार झुंझला जाते हैं तो कई बार रौबीले अंदाज में फरियाद को ही फटकार देते हैं. लेकिन पीलीभीत में इसके एकदम उलट तस्वीर देखने को मिली. यहां जनसुवाई के दौरान डीएम ज्ञानेंद्र सिंह ने कुछ ऐसा कदम उठाया जिसकी उम्मीद अधिकारियों से कम ही की जाती है.

धान के खेतों में यूरिया के साथ डालें दें ये पशुओं का ये चारा… खेत उगलेंगे सोना, कीड़े हो जाएंगे छूमंतर

हर कोई रह गया दंगदरअसल, पीलीभीत शहर के मोहल्ला डालचंद निवासी बुजुर्ग बन्ने मियां का स्वास्थ्य खराब रहता है. कई बार वे अस्पताल में गए भी. लेकिन डॉक्टरों ने कोई संतोषजनक इलाज नहीं किया. ऐसे में उम्मीद लेकर वे डीएम ज्ञानेंद्र सिंह के जनता दरबार में गए. उन्होंने पूरी समस्या डीएम को बताई तो डीएम ने उन्हें कारवाई का आश्वासन दिया, जो कि अधिकांश अधिकारी करते हैं. मगर जब उन्होंने खुद से अस्पताल जाने में असमर्थता जताई तो जिलाधिकारी ज्ञानेंद्र कुमार ने अपने वाहन के साथ अपने दफ्तर के कर्मचारियों को बुजुर्ग के साथ ही मेडिकल कॉलेज भेज दिया.

अब लोग कर रहे तारीफफिलहाल बन्ने मियां का मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है. डीएम ज्ञानेंद्र कुमार सिंह के इस कदम से लोग उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं. एक तरफ जहां तमाम जगहों से अफसरों के घटिया तौर तरीकों और शिकायतकर्ताओं से बदतमीजी करने और अधिकारी का रौब दिखाने जैसे मामले आते हैं वहीं पीलीभीत में डीएम के इन मानवीय मूल्यों की जमकर तारीफ हो रही है.न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।Location :Pilibhit,Pilibhit,Uttar PradeshFirst Published :August 14, 2025, 13:13 ISThomeuttar-pradeshडरते-डरते पीलीभीत डीएम के पास पहुंचा मुस्लिम बुजुर्ग! बोला- साहब, मैं बहुत…

Source link

You Missed

Centre designates CISF as new safety regulator for major, minor seaports across the country
Top StoriesNov 21, 2025

देश भर के बड़े-छोटे समुद्री बंदरगाहों के लिए केंद्र सरकार ने सीआईएसएफ को नए सुरक्षा नियंत्रक के रूप में नामित किया है

भारत में निवेश प्रोत्साहन और सुविधा एजेंसी के रूप में 2009 में स्थापित, व्यापार और उद्योग मंत्रालय के…

Scroll to Top