authorimg

doubting husband involved in anti national activities shamli woman gets FIR lodged against him probe on : कहीं मेरा पति देशद्रोही तो नहीं? शामली में इस वजह से पत्नी को हुआ शक, भागी-भागी पहुंची थाने, दर्ज करवा दी FIR

Last Updated:June 27, 2025, 10:15 ISTShamli News: उत्तर प्रदेश के शामली में एक महिला ने अपने पति के देश विरोधी गतिविधियों में शामिल होने का शक है. शक के आधार पर महिला ने पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है. दरअसल महिला को अपने पति के अलग-अलग आधार क…और पढ़ेंShamli News: शामली में महिला ने पति पर देशद्रोही होने की FIR दर्ज करवाई हाइलाइट्सशामली में महिला को पति के देशद्रोही होने का शकमहिला ने पति के खिलाफ दर्ज करवाई FIRमहिला का आरोप ढाई साल से गायब है उसका पतिशामली. उत्तर प्रदेश के जनपद शामली में एक सनसनीखेज़ मामला सामने आया है जहां पर एक पत्नी ने अपने पति पर देश विरोधी गतिविधियों में शामिल होने का शक जताया है. उसने पुलिस को तहरीर देते हुए मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की मांग की है. पत्नी ने यह शक इसलिए जताया क्योंकि उसको अपने पति के अलग-अलग नाम के आधार कार्ड व फोटो लगे मार्कशीट घर से मिले हैं.बता दें कि पूरा मामला जनपद शामली की सदर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला सरवर पीर का है. जहां की रहने वाली मनीषा नाम की एक महिला ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि उसके पति पिछले करीब ढाई सालों से घर पर नहीं आ रहे हैं और वह उनसे फोन पर भी बात नहीं करते हैं. एक दिन जब वह घर में रखे कुछ कागजात देख रही थी तो उसने देखा कि उसके पति इंतज़ार के अलग-अलग नाम से बने हुए आधार कार्ड और अलग-अलग नाम से शैक्षिक प्रमाण पत्र रखे हुए हैं, दस्तावेजों पर पति इंतज़ार के फोटो भी लगे हैं. इतना ही नही इंतज़ार ने विवाहित होते हुए भी किसी मौलवी से अविवाहित होने का प्रमाण पत्र बनवा रखा है, जबकि इंतज़ार के दो बच्चे भी हैं, जिसमे एक बेटा और एक बेटी शामिल है

अलग-अलग आधार और मार्कशीट देख हुआ शक

अपने पति के अलग-अलग नाम से बने हुए आधार कार्ड और मार्कशीट देखकर मनीषा के पैरों के तले से जमीन खिसक गई और उसने यह पूरी बात अपने परिजनों को बताई. जिसके बाद मनीषा के परिजन शामली पहुंचे और उन्होंने कोतवाली पहुंचकर पूरे मामले की जानकारी पुलिस को दी. मनीषा ने पति के नाम से बने कागज़तो पर संशय करते हुए देश विरोधी गतिविधियों मे शामिल होने का शक जताया. उसने कहा कि अगर पति देश विरोधी घटनाओं में शामिल होता है तो उसकी कोई भी जिम्मेदारी उनकी नहीं होगी.

2017 में हुई थी दोनों की शादी

मनीषा ने पुलिस से इस पूरे मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की मांग की है. मनीषा ने बताया कि उसकी शादी 2017 में हुई थी और शादी के बाद सब कुछ ठीक चल रहा था. जिसके बाद उन्हें दो बच्चे भी हुए, जिनमें एक लड़का और एक लड़की शामिल हैं.  मनीषा ने बताया कि पहले तो उसके पति इंतजार यहीं पर काम करते थे, लेकिन बाद में वह देहरादून चले गए और वहां पर काम करने लगे. वह बीच में जब आते तो मनीषा उनसे पूछती थी कि वहां पर वह क्या काम करते हैं, तो इंतजार ने बताया कि वहां पर वह बाउंसर का काम करता है. करीब ढाई वर्ष से इंतजार ने घर पर आना-जाना बंद कर दिया। वह फोन पर बीच-बीच में बात करता था, लेकिन ड्यूटी पर होने की बात कहकर वह फोन काट देता था. अब जब मनीषा को उसके अलग-अलग आधार कार्ड और मार्कशीट मिले तो उसे शक है कि वह कहीं देश विरोधी गतिविधि में शामिल न हो.

एसपी ने कहा हर एंगल से हो रही जांच

एसपी राम सेवक गौतम ने बताया कि बीएनएस की धाराओं 336(2) (जालसाजी), 337 (धोखाधड़ी के लिए जालसाजी), 339 (धोखाधड़ी), 351(2) (आपराधिक धमकी) और 115(2) (स्वेच्छा से चोट पहुंचाना) के तहत मामला दर्ज किया गया है. “राष्ट्रविरोधी गतिविधियों” के आरोपों के संबंध में, पुलिस ने कहा कि जांच जारी है. पुलिस घरेलू विवाद के कारण आरोपों की संभावना की भी जांच कर रही है.Amit Tiwariवरिष्ठ संवाददाताPrincipal Correspondent, LucknowPrincipal Correspondent, Lucknow Location :Shamli,Muzaffarnagar,Uttar Pradeshhomeuttar-pradeshमेरा पति देशद्रोही तो नहीं? शामली में इस वजह से पत्नी को हुआ शक, करवाई FIR

Source link

Scroll to Top