Uttar Pradesh

दिन में तितलियां मंडराएंगी, रात में जुगनू…इन पौधों को लगाते ही इतनी हसीन हो उठेगी आपकी बालकनी

Last Updated:June 24, 2025, 23:30 ISTTop 5 flowers for balcony : ये पौधे आपकी बालकनी के जान बन जाएंगे. लोग रुक-रुक कर इन्हें देखेंगे. आपका घर मोहल्ले का सबसे जीवंत मकान बन जाएगा. दिन में तितलियां डेरा जमाएंगी और रात में जुगनू आकर बैठेंगे. घर की सुंदरता बढ़ाने में फूलों का खास योगदान होता है. कई लोगों को फूलों से लगाव भी उन्हें घर में ले आता है. आप भी घर के बाहर या बालकनी में इन पांच तरह के फूलों लगा सकते हैं, जो आपके घर में चार चांद लगा देंगे. ये सुगंधित होने के साथ ही हरे-भरे नजर आते हैं. इनकी मौजूदगी से घर देखते ही बनता है. घर के गार्डेन या गमलों में आप मधुकामिनी के पौधे को लगा सकते हैं. इसके पौधे गर्मियों में बेहतर दिखते हैं. छोटे और सफेद रंग के फूल काफी सुगंधित होते हैं और देखने में भी अच्छा लगता है. बालकनी में चांदनी का फूल भी लगा सकते हैं. इस फूल को सदाबहार कहा जाता है. इस फूल में चार से सात पंखुड़ी होती है. यह देखने में काफी अच्छा नजर आता है और पूजा-पाठ में प्रयोग होता है. दुरंता फूल भी बगीचे के लिए बेस्ट है. झाड़ीनुमा पौधे से छोटे हल्के बैंगनी रंग के कई फूल एक साथ गुच्छों में दिखते हैं. यह देखने में काफी सुंदर नजर आते हैं. पीला रंग का गोल्डन ट्रम्पेट बागीचे की जान बन सकता है. इसे पीली अल्लामांडा के नाम से भी जानते हैं. पीले रंग का यह फूल देखने में गजब नजर आता है. इसकी चमकदार पत्तियां भी देखते ही बनती हैं. गुलाब का फूल भीनी खुश्बू के साथ ही अलग ही दिखता है. इसे कहीं भी लगा सकते हैं. यह घर की सुंदरता को कई गुना बढ़ा देता है. छोटी जगह हो या बालकनी, अगर इन फूल के पौधे लगाए जाएं तो घर की सुंदरता बढ़ेगी और खुशबू भी मिलेगी. ये पौधे हर मौसम के अनुकूल हैं.homelifestyleदिन में तितलियां मंडराएंगी, रात में जुगनू…ये पौधे घर को बन देंगे इतना हसीन

Source link

You Missed

Scroll to Top