Health

Diabetes cases will increase by 73 percent in India by 2050 4 morning habits will help to control sugar level | डायबिटीज की सुनामी! 2050 तक भारत में 73% तक बढ़ेंगे मरीज, सुबह की ये 4 आदतें कंट्रोल करेंगी ब्लड शुगर



अगर आपको लगता है कि डायबिटीज सिर्फ बुजुर्गों की बीमारी है, तो सोच बदलने का वक्त आ गया है. इंटरनेशनल डायबिटीज फेडरेशन (IDF) की रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में फिलहाल 8.98 करोड़ लोग डायबिटीज से पीड़ित हैं, और ये संख्या 2050 तक 73% तक बढ़कर 15.6 करोड़ को पार कर सकती है. बदलती लाइफस्टाइल, तनाव, फास्ट फूड की लत और शारीरिक एक्टिविटी की कमी इस बीमारी को तेजी से फैला रही है. ये आंकड़े केवल एक नंबर नहीं हैं, बल्कि ये एक गंभीर चेतावनी हैं.
हालांकि चिंता के बीच एक उम्मीद की किरण भी है. हेल्थ एक्सपर्ट्स का मानना है कि सुबह के शुरुआती घंटे शरीर के लिए रीसेट बटन जैसे होते हैं. इस समय पर ध्यान देकर और कुछ साधारण आदतों को अपनाकर, ब्लड शुगर लेवल को काफी हद तक कंट्रोल किया जा सकता है, वो भी नाश्ते से पहले ही. आइए जानते हैं वो चार सुबह की आदतें, जो डायबिटीज के खतरे को कम करने में मददगार साबित हो सकती हैं:
1. खाली पेट गुनगुना पानी पीनासुबह उठते ही एक या दो गिलास गुनगुना पानी पीने से मेटाबॉलिज्म एक्टिव होता है और शरीर में इंसुलिन सेंसिटिविटी बढ़ती है. ये आदत शरीर को टॉक्सिन्स से भी फ्री करती है और ब्लड शुगर कंट्रोल में मदद करती है.
2. हल्की-फुल्की फिजिकल एक्टिविटीसुबह की सैर, योग या हल्की एक्सरसाइज न सिर्फ शरीर को एनर्जेटिक बनाती है, बल्कि ग्लूकोज मेटाबॉलिज्म में भी सुधार लाती है. रोजाना 20-30 मिनट की एक्टिविटी डायबिटीज की रोकथाम में बड़ा रोल निभा सकती है.
3. ब्रीदिंग एक्सरसाइज और मेडिटेशनतनाव भी डायबिटीज का एक बड़ा कारण है. सुबह-सुबह कुछ मिनटों की प्राणायाम या डीप ब्रीदिंग एक्सरसाइज से स्ट्रेस हार्मोन (कॉर्टिसोल) कम होते हैं, जिससे ब्लड शुगर स्थिर रहता है.
4. फाइबर से भरपूर और लो-ग्लाइसेमिक ब्रेकफास्टसुबह का नाश्ता दिन का सबसे अहम भोजन होता है. ऐसा ब्रेकफास्ट जिसमें फाइबर, प्रोटीन और कम ग्लाइसेमिक इंडेक्स वाले फूड्स हों- जैसे ओट्स, अंकुरित अनाज, या दलिया. ये सब ब्लड शुगर को तेजी से बढ़ने से रोकता है.
Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.



Source link

You Missed

Aishwarya Rai praises unity, touches PM Modi’s feet at Sathya Sai Baba’s 100th birthday
EntertainmentNov 19, 2025

ऐश्वर्या राय ने एकता की प्रशंसा की, साथ्या साई बाबा के 100वें जन्मदिन पर पीएम मोदी के पैर छुए

आइश्वर्या ने साथ्या साई बाबा के शिक्षाओं और उनके अनुयायियों पर उनके द्वारा प्रचारित मूल्यों के लंबे समय…

Natural supplement found to boost mood, reduce depression symptoms, expert says
HealthNov 19, 2025

प्राकृतिक स्वास्थ्य संवर्धक का पता चला है जो मूड को बढ़ावा देता है, अवसाद के लक्षणों को कम करता है, एक विशेषज्ञ कहता है

न्यूयॉर्क, 19 नवंबर (एवाम का सच) – एक विशेष मसाला मानसिक स्वास्थ्य के लिए एक प्राकृतिक antidepressant के…

Surat cyber cell busts CFO’s Rs 9 crore job scam hidden behind corporate facade
Top StoriesNov 19, 2025

सूरत साइबर पुलिस ने कॉर्पोरेट पर्दे के पीछे छुपे CFO के 9 करोड़ रुपये के नौकरी घोटाले का पर्दाफाश किया

पुलिस ने कोड का फ़ाइनल फ़ॉर्मूला खोज लिया सूरत साइबर सेल ने संदिग्ध कॉल सेंटर कार्यों की जांच…

Scroll to Top