Uttar Pradesh

धमकी मत दो, धमकी का जवाब… जब विधायक राकेश प्रताप सिंह का पारा हो गई हाई, सपा वालों को लपेट दिया

Last Updated:August 14, 2025, 06:07 ISTUP Assembly News: समाजवादी पार्टी से निष्कासित विधायक राकेश प्रताप सिंह का गुस्सा उस वक्त बढ़ गया, जब सपा विधायकों ने उनके भाषण में टोकाटाकी शुरू कर दी थी.सपा से निष्कासित विधायक ने दे दी चेतावनी.लखनऊः उत्तर प्रदेश विधानसभा में इस वक्त मैराथन सत्र चल रहा है. योगी सरकार द्वारा लाए गए विजन डॉक्यूमेंट्स पर बुधवार सुबह 11 बजे से लेकर अभी तक चर्चा चल रही है. यह चर्चा 24 घंटे तक चलने वाली है. ऐसे में सदन में खूब हंगामा हुआ है. यहां तक की विधायक एक-दूसरे को धमकी भी देने लगे. दरअसल, समाजवादी पार्टी के निष्कासित विधायक राकेश प्रताप सिंह ने सदन में आरोप लगाया कि सपा नेताओं ने अधिष्ठाता पीठ को धमकाया है कि यदि बोलने का मौका नहीं दिया तो बवाल करेंगे. यह पीठ का अपमान है. राकेश प्रताप सिंह के आरोप पर विधानसभा में सपा विधायक हंगामा करने लगे, जिससे राकेश प्रताप का गुस्सा और बढ़ गया.

राकेश प्रताप सिंह ने कहा- धमकी मत दो, धमकी का जवाब…राकेश प्रताप सिंह ने कहा, ‘धमकी मत दो, धमकी का जवाब धमकी से दिया जाएगा.’ उन्होंने कहा, ‘मनोज पांडेय, अभय सिंह और राकेश प्रताप सदन में निर्दलीय विधायक की भूमिका में हैं. ये लोग अभय सिंह को सत्ता पक्ष में कैसे जोड़ रहे हैं. क्या अभय सिंह ने कोई समर्थन का पत्र दिया है तो ये सदन में रखें.’ हंगामा बढ़ता देख सपा के मुख्य सचेतक कमाल अख्तर ने हस्तक्षेप किया, तब जाकर मामला शांत हुआ.

राजा भैया ने कहा- ना हम सत्ता पक्ष में ना सपा के साथ
जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के अध्यक्ष रघुराज प्रताप सिंह ने कहा, उनका दल, मनोज पांडेय, अभय सिंह और राकेश प्रताप सिंह न सत्ता पक्ष के साथ है न सपा के साथ है. हम लोग सदन में सकारात्मक विपक्ष की भूमिका निभा रहे है. कुंठित विपक्ष की नहीं.

बहराइच विधायक ने कहा- यूपी की छवि बदल चुकी हैवहीं बहराइच सदर से भाजपा विधायक अनुपमा जायसवाल ने कहा, ‘यूपी को पहले बीमारू राज्य कहा जाता था. अब इसे देश का ग्रोथ इंजन कहा जाता है. यूपी वही है, इसकी छवि बदल चुकी है. यह सब कानून व्यवस्था में सुधार इस परिवर्तन की आधारशिला रहा है. सरकार ने जोरदार संदेश पूरे प्रदेश को दिया है. किसी को बख्शा नहीं जाएगा, चाहे उसके पीछे कितनी बड़ी शक्ति क्यों न हो. ओडीओपी ने जिलों को पहचान दी है. एक्सप्रेसवे केवल सड़कें नहीं हैं. ये प्रदेश के विकास की धमनियां हैं. इस प्रगति के कर्णधार सीएम योगी हैं.न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।First Published :August 14, 2025, 06:07 ISThomeuttar-pradeshधमकी मत तो, धमकी का जवाब… जब विधायक राकेश प्रताप सिंह का पारा हो गई हाई

Source link

You Missed

Centre designates CISF as new safety regulator for major, minor seaports across the country
Top StoriesNov 21, 2025

देश भर के बड़े-छोटे समुद्री बंदरगाहों के लिए केंद्र सरकार ने सीआईएसएफ को नए सुरक्षा नियंत्रक के रूप में नामित किया है

भारत में निवेश प्रोत्साहन और सुविधा एजेंसी के रूप में 2009 में स्थापित, व्यापार और उद्योग मंत्रालय के…

Scroll to Top