PBKS vs DC Highlights: दिल्ली कैपिटल्स ने जीत के साथ आईपीएल 2025 खत्म किया है. दिल्ली ने पंजाब किंग्स को सीजन के अपने आखिरी मैच में 6 विकेट से शिकस्त दी. जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में दिल्ली की जीत के हीरो रहे समीर रिजवी और करुण नायर. प्लेऑफ में जगह बना चुकी पंजाब किंग्स ने न सिर्फ यह मैच गंवाया, बल्कि उसने टेबल टॉपर बनने का गोल्डन चांस भी मिस कर दिया. टीम 13 मैचों के बाद 17 अंक लेकर पॉइंट्स टेबल में गुजरात टाइटंस (18 अंक) के बाद दूसरे स्थान पर है.
रिजवी-नायर की मैच विनिंग पारियां
पंजाब से मिले 209 रनों का बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली के लिए समीर रिजवी और करुण नायर ने मैच विनिंग पारियां खेलीं. केएल राहुल (35) और फाफ डु प्लेसिस (23) ने दिल्ली को अच्छी शुरुआत दिलाई और पहले विकेट के लिए 55 रन जोड़े. इनके आउट होने के बाद तीन नंबर पर आए करुण नायर ने सेदिकुल्लाह अतल (22) के साथ छोटी साझेदारी की और फिर समीर रिजवी से उन्हें बखूबी साथ मिला. रिजवी-नायर के बीच चौथे विकेट के लिए शानदार अर्धशतकीय साझेदारी करते हुए दिल्ली की जीत की नींव रखी. नायर ने 27 गेंदों में 44 रन बनाए. वहीं, रिजवी ने नाबाद फिफ्टी ठोकते हुए 58 रन ठोके. उनकी इस पारी में 5 चौके और 3 चौके शामिल रहे. ट्रिस्टन स्टब्स ने नाबाद 18 रन बनाए.
Shivraj Patil’s last rites performed with state honours; Om Birla, Kharge present
In between, he was a member of the Maharashtra legislative assembly from Latur for two terms between 1972…

