गर्मी का मौसम आते ही हर कोई एसी (AC) की ठंडी हवा का मजा लेना चाहता है. दिनभर की थकान के बाद रात में एसी वाले कमरे में सोना भला किसे नहीं पसंद? लेकिन यही सुकूनभरी नींद कई बार हमारे शरीर के लिए परेशानी का सबब बन जाती है. अगर आप भी पूरी रात एसी में सोते हैं, तो ये खबर आपके लिए है.
एसी की ठंडी हवा जितनी आरामदायक लगती है, उतनी ही चुपचाप आपके शरीर पर असर डालती है. आपने कई लोगों को देखा होगा जिन्हें एसी वाले कमरे में रहने के बाद सूखी खांसी, सिरदर्द, या हल्का बुखार जैसी समस्याएं होने लगती हैं. दरअसल, इसका कारण है कमरे में नमी की कमी और तापमान का असंतुलन.
एसी कैसे बनता है बीमारियों की वजह?एसी जब चलता है तो वह कमरे की नमी (मॉइस्चर) को सोख लेता है. इसका असर हमारे त्वचा और श्वसन तंत्र पर पड़ता है. त्वचा रूखी होने लगती है, होंठ फटने लगते हैं और गले में खराश की समस्या हो सकती है. इतना ही नहीं, एसी हमारे शरीर से भी पानी खींचता है, जिससे शरीर में डिहाइड्रेशन की स्थिति बनती है और सर्दी-जुकाम या बुखार हो सकता है.
कैसे करें बचाव?अगर आप एसी का इस्तेमाल कर रहे हैं तो कुछ छोटी-छोटी सावधानियां आपको इन समस्याओं से बचा सकती हैं.
1. पानी का कटोरा रखेंजब भी एसी वाला कमरा इस्तेमाल करें, एक कटोरे में पानी भरकर कमरे में रख दें. यह कमरे की नमी को बनाए रखने में मदद करता है और त्वचा को ड्राई होने से बचाता है.
2. पंखा जरूर चलाएंएसी के साथ-साथ सीलिंग फैन (पंखा) चलाना भी जरूरी है. क्योंकि एसी से नीचे की हवा ठंडी और ऊपर की हवा गर्म हो जाती है, जिससे हवा का संतुलन बिगड़ता है. पंखा पूरे कमरे में हवा को सर्कुलेट करता है और तापमान समान बनाए रखता है.
Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.
Chaos at Salt Lake Stadium as fans protest after missing glimpse of Messi
A packed stadium erupted in chants of his name as Messi received a rousing welcome. Smiling and waving…

