Uttar Pradesh

CM योगी आदित्यनाथ के इस ड्रीम प्रोजेक्ट वाले मंदिर पर बढ़ाई की सुरक्षा, इंडो तिब्बत फोर्स हुई तैनात

Last Updated:January 18, 2025, 06:03 ISTमां विंध्यवासिनी धाम व बॉर्डर पर सुरक्षा के लिए इंडो-तिब्बत फोर्स की तैनाती की गई है. महाकुंभ मेले के मद्देनजर सुरक्षा में इंडो-तिब्बत फोर्स लगाई है. मां विंध्यवासिनी धाम में भक्तों की सुरक्षा के लिए एएसपी सहित 450 पुलिसकर्मियों की तैनाती हुई है. सुरक्षा में तैनात इंडो-तिब्बत पुलिसमुकेश पांडेय/मिर्जापुर : प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ मेले के दौरान मां विंध्यवासिनी धाम की सुरक्षा को लेकर विशेष इंतजाम किए गए हैं. साथ ही बॉर्डर पर सुरक्षा व्यवस्था को पूरी तरह से चाक-चौबंद रखा गया है. मां विंध्यवासिनी धाम में इंडो तिब्बत फोर्स तैनात की गई है. इसके साथ ही 450 पुलिसकर्मियों की ड्यूटी भक्तों की सुविधा के लिए लगाई गई है. बता दें कि विंध्यवासिनी धाम उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ का ड्रीम प्रोजेक्ट है.

महाकुंभ मेले के दौरान अबतक पांच लाभ भक्तों ने मां विंध्यवासिनी धाम में दर्शन किया है. भक्तों की सुरक्षा में मां विंध्यवासिनी धाम के साथ ही बॉर्डर व हर चेकिंग पॉइंट पर इंडो-तिब्बत फोर्स तैनात किया गया है.

सुरक्षा के तगड़े इंतजाममां विंध्यवासिनी धाम में महाकुंभ मेले के मद्देनजर नवरात्रि से तगड़ी व्यवस्था की गई है. मां विंध्यवासिनी धाम की सुरक्षा में एक एएसपी, दो सीओ, 15 इंस्पेक्टर, 85 सब इंस्पेक्टर, 138 पुरुष कॉन्स्टेबल, 58 महिला कांस्टेबल और 108 होमगार्ड की तैनाती धाम में की गई है. यातायात व्यवस्था के लिए 30 ट्रैफिक पुलिस, तीन फायरमैन के साथ ही एक प्लाटून पीएसी भी लगाई गई है. गंगा घाटों पर एसडीआरएफ के साथ ही पीएसी व जल पुलिस की तैनाती की गई है. मां के धाम को जोड़ने वाली प्रमुख मार्गों पर बैरिकेडिंग की गई है. ताकि, किसी भी प्रकार की कोई समस्या नहीं हो.

सुरक्षा पहली प्राथमिकता : एसपीएसपी सोमेन बर्मा ने बताया कि महाकुंभ मेले के साथ ही सुरक्षा व्यवस्था पहली प्राथमिकता है. महाकुंभ मेले को लेकर बॉर्डर से लेकर मां विंध्यवासिनी धाम तक सुरक्षा को लेकर तगड़े इंतजाम हैं. बताया कि बॉर्डर का निरीक्षण करके व्यवस्थाओं का जायजा लिया जा रहा है. ड्रोन के साथ ही संदिग्ध वाहनों की सघन जांच की जा रही है. मां विंध्यवासिनी धाम में सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है. भक्तों को कोई परेशानी नहीं होगी.
Location :Mirzapur,Uttar PradeshFirst Published :January 18, 2025, 06:03 ISThomeuttar-pradeshCM योगी आदित्यनाथ के इस ड्रीम प्रोजेक्ट वाले मंदिर पर बढ़ाई की सुरक्षा

Source link

You Missed

Scroll to Top