Last Updated:August 24, 2025, 22:50 ISTChitrakoot News: चित्रकूट जिले के भरतकूप क्षेत्र से सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है. जिसने लोगों को हैरान कर दिया है. दरअसल एक युवक ने महज कुछ सेकेंड की रील बनाने के लिए अपनी जान दांव पर लगा दी. वा…और पढ़ेंआज कल के इस डिजिटल दौर में कोई डांस कर के वीडियो सोशल मीडिया में अपलोड कर रहा है,तो कोई अलग अलग तरीके से अपने आप को सोशल मीडिया में हाइलाइट होने की कोशिश कर रहा है.लेकिन चित्रकूट में सोशल मीडिया में युवक का फेमस होने का ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है.जिसको देखने के बाद आप के भी रोंगटे खड़े हो जाएंगे.
रेलवे ट्रक में लेट गया युवकबता दे कि चित्रकूट जिले के भरतकूप क्षेत्र से सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है. जिसने लोगों को हैरान कर दिया है. दरअसल एक युवक ने महज कुछ सेकेंड की रील बनाने के लिए अपनी जान दांव पर लगा दी. वायरल वीडियो में युवक रेलवे ट्रैक पर लेट जाता है. उसके ऊपर से तेज रफ्तार मालगाड़ी गुजर जाती है. यह खतरनाक स्टंट उसने खुद अपने मोबाइल कैमरे से शूट कर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया. वीडियो सामने आते ही जिले के लोगों में वीडियो चर्चा का विषय बना हुआ है
युवक का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल बता दे कि युवक का वीडियो तेजी से वायरल होने के बाद यह मामला जिले भर में चर्चा का विषय बना हुआ है,जैसे ही यह वीडियो भरतकूप पुलिस और रेलवे प्रशासन तक पहुंचा दोनों विभाग सक्रिय हो गए.हालांकि चित्रकूट पुलिस युवक की पहचान करने और उसके खिलाफ कार्रवाई करने में जुट गई है. वहीं रेलवे विभाग ने भी ऐसी घटनाओं को गंभीरता से लेते जांच शुरू कर दी है.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।Location :Chitrakoot,Uttar PradeshFirst Published :August 24, 2025, 22:50 ISThomeuttar-pradeshयुवक ने फेमस होने के लिए कर डाला जानलेवा स्टंट, रेलवे विभाग भी रह गया दंग