चंदौली के किसानों पर संकट! पीएम किसान सम्मान निधि चाहिए, तो जल्द कराएं ये काम
चंदौली जिले में लगभग 1 लाख 18 हजार से अधिक किसानों की फार्मर रजिस्ट्री अभी तक नहीं हो पाई है. इन सभी किसानों को 30 नवंबर, 2025 तक यह काम पूरा करा लेना अनिवार्य है अन्यथा उन्हें प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का लाभ नहीं मिल पाएगा. इसके अलावा कृषि विभाग द्वारा चलाई जा रही अन्य विभिन्न योजनाओं का लाभ उठाने के लिए भी यह फार्मर रजिस्ट्री अनिवार्य होगी.
फार्मर रजिस्ट्री के माध्यम से किसानों का ऑनलाइन डाटा तैयार किया जा रहा है. इसके लिए किसानों के पास कुछ आवश्यक दस्तावेज होने चाहिए. फार्मर रजिस्ट्री के लिए सभी भूखंडों की खतौनी, आधार कार्ड और आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर जैसे अभिलेख जरूरी हैं. वंचित किसान भाइयों से अपील की गई है कि वे अपनी फार्मर रजिस्ट्री के साथ-साथ अपनी फैमिली आई.डी. भी अनिवार्य रूप से तैयार करा लें.
चंदौली जिले में अभी भी बड़ी संख्या में किसानों की रजिस्ट्री लंबित है. सकलडीहा तहसील के अंतर्गत सबसे ज्यादा 48,215 फार्मर रजिस्ट्री अभी भी पेंडिंग हैं. इसके अलावा चकिया तहसील में 24,105, चंदौली तहसील में 23,618, पं. दीन दयाल उपाध्याय नगर तहसील में 19,208 और नौगढ़ तहसील में 3,607 फार्मर रजिस्ट्री पेंडिंग हैं.
किसान यह रजिस्ट्री स्वयं भी कर सकते हैं. किसान सेल्फ मोड में http://upfr.agristack.gov.in पोर्टल या मोबाइल ऐप ‘Farmer registry UP’ के माध्यम से रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे. इसके अलावा, किसान जनपद में संचालित जन सेवा केंद्रों (कॉमन सर्विस सेंटर) पर निर्धारित शुल्क देकर भी फार्मर रजिस्ट्री करा सकते हैं. डीडीएजी ने किसानों से यह भी अपील की है कि वे कृषि, राजस्व, पंचायती विभाग या कॉमन सर्विस सेंटर के कार्मिकों के अलावा अन्य किसी के साथ अपने मोबाइल नंबर पर प्राप्त होने वाला ओटीपी साझा न करें.
अगर 30 नवंबर, 2025 तक यह कार्य पूरा नहीं होता है, तो किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की आगामी किस्त तथा कृषि विभाग की अन्य योजनाओं से वंचित होना पड़ सकता है.

