Health

centre issues alert on drinking cold drinks and tea coffee in summers | गर्मियों में बिल्कुल न पिएं कोल्ड ड्रिंक और चाय-कॉफी से परहेज; केंद्र ने किया अलर्ट



Avoid Drinking Cold Drink in Summer: अनुमान के अनुसार कुछ दिनों में देश में भयंकर गर्मी पड़ने वाली है. इसके कारण स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याएं बढ़ सकती है. इसकी देखने हुए केद्र सरकार ने हेल्थ से जुड़ा अलर्ट जारी किया है. इसके तहत गर्मी से कोल्ड ड्रिंक के साथ-साथ कैफीन से परहेज करने की सलाह दी गई है. इसे पीने से शरीर में पानी की कमी हो सकती है. 
गर्मियों में कोल्ड ड्रिंक हानिकारकतेज गर्मी से राहत पाने के लिए लोग कोल्ड ड्रिंग पीते हैं. लेकिन यह स्वास्थ पर बुरा असर डाल सकता है. कोल्ड ड्रिक्स जैसे कार्बोनेटेड शीतल पेय में चीनी काफी अधिक मात्रा में पाई जाती है, जो काफी तेजी से शरीर में पानी की मात्रा कम करने लगती है. ऐसे में तेज गर्मी में इसे पीने से इसका उलटा असर शरीर पर दिखने लगता है. 
जलवायु परिवर्तन और मानव स्वास्थ्य पर राष्ट्रीय कार्यक्रम की सलाहकेंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अंदर काम कर रहे जलवायु परिवर्तन और मानव स्वास्थ्य पर राष्ट्रीय कार्यक्रम (एनपीसीसीएचएच) ने गर्मी में कोल्ड ड्रिंक से परहेज करने की सलाह दी है. साथ ही भीषण गर्मी में चाय और कॉफी को भी नजरअंदाज करने को कहा गया है. वहीं रविवार को लू को लेकर पूरे देश में अलर्ट जारी किया गया. इसके तहत ओडिशा और झारखंड में रेड अलर्ट जारी किया गया है, तो विदर्भ, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और पश्चिम बंगाल में गर्म हवा को लेकर चेतावनी दी गई. इसके साथ-साथ तटीय आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, सौराष्ट्र, कच्छ और गुजरात में यलो अलर्ट जारी है. 
Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.



Source link

You Missed

Centre designates CISF as new safety regulator for major, minor seaports across the country
Top StoriesNov 21, 2025

देश भर के बड़े-छोटे समुद्री बंदरगाहों के लिए केंद्र सरकार ने सीआईएसएफ को नए सुरक्षा नियंत्रक के रूप में नामित किया है

भारत में निवेश प्रोत्साहन और सुविधा एजेंसी के रूप में 2009 में स्थापित, व्यापार और उद्योग मंत्रालय के…

Scroll to Top