Uttar Pradesh

बनारस में फिर मिली 2 करोड़ रुपये की प्रतिबंधित सिरप, 100 करोड़ वाले से हो सकता है कनेक्शन

उत्तर प्रदेश के वाराणसी शहर के रोहनिया थाना क्षेत्र में स्थित एक गोदाम में बुधवार को छापेमारी के दौरान लगभग दो करोड़ रुपये मूल्य के कोडिन युक्त प्रतिबंधित कफ सिरप की 93 हजार शीशियां बरामद की गईं. पुलिस उपायुक्त (वरुणा जोन) प्रमोद कुमार ने बताया कि प्राप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने भदवर इलाके में छापेमारी के दौरान यह बरामदगी की. इस सिरप का इस्तेमाल नशे के लिए किया जाता है. कुमार ने बताया कि एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. गोदाम के मलिक महेश सिंह को पकड़ने के लिए टीम बनाई गई है. इसके अलावा औषधि विभाग और एएनटीएफ की टीम को भी बुलाया गया है.

उन्होंने बताया कि बरामद उत्पाद में दो ब्रांड के कफ सिरप की बोतलें हैं और दोनों ब्रांड में कोडिन की मात्रा है. कुमार ने बताया कि बरामद किए गए कफ सिरप की खेप गाजिबाद से चंदौली ले जाई जानी थी. जिम के नीचे बने गोदाम में सिरप रखी हुई थी. पुलिस, ड्रग विभाग और ANTF की टीम की संयुक्त कार्रवाई में यह बरामदगी हुई है. पुलिस मौके पर जांच पड़ताल में जुट गई है. आशंका जताई जा रही है कि 100 करोड़ के कफ सिरप कांड के सरगना से इस बरामदगी के तार जुड़े हो सकते हैं. एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

बता दें कि 100 करोड़ रुपये के कफ सिरप मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन हो चुका है. नेक्सस की जांच और प्रतिबंधित सिरप के सरगनाओं के लिए एसआईटी गठित हुई है. नशे में प्रयुक्त होने वाले कफ सिरप के 26 फार्मों के खिलाफ वाराणसी में मुकदमा दर्ज हो चुका है. राजस्थान, झारखंड, पंजाब, दिल्ली सहित पश्चिमी उत्तर प्रदेश से बिहार और बंगाल तक फैला है सिंडिकेट. सिंडिकेट के सरगना शुभम जायसवाल के खिलाफ भी दर्ज है वाराणसी और गाजियाबाद में मुकदमा.

You Missed

authorimg
Uttar PradeshJan 28, 2026

Ayodhya Rape Case: सपा नेता मोईद खान ने नहीं किया था रेप, नौकर राजू खान निकला दोषी, DNA टेस्ट से खुलासा

Last Updated:January 28, 2026, 17:47 ISTउत्तर प्रदेश के अयोध्या जिले के भदरसा थाना क्षेत्र में चर्चित गैंगरेप मामले में…

authorimg
Uttar PradeshJan 28, 2026

सब भाड़ में जाएं… प्रतीक ने सबकुछ कर लिया ठीक, फिर वीडियो में किसे गाली दे रहे, अपर्णा के साथ फोटो किया पोस्ट

Last Updated:January 28, 2026, 16:46 ISTमुलायम सिंह यादव के छोटे बेटे प्रतीक यादव और उनकी पत्नी अपर्णा यादव…

Scroll to Top