रिपोर्ट-अभिषेक जायसवाल,वाराणसीवाराणसी:-बीएचयू (BHU) में वीसी ने इफ्तार पार्टी क्या की पूरे कैम्पस में इसको लेकर हंगामा मच गया.पुतला फूंका…वीसी गो बैक के नारे लगे…वीसी आवास पर हनुमान चालीसा का पाठ हुआ और तब भी वीसी साहब ने माफी नहीं मांगी तो छात्रों ने कुलपति आवास का गंगा जल से शुद्धिकरण के बाद विरोध में सिर मुंडवा लिया. इस पूरे मामले को लेकर अब भी छात्रों में नाराजगी है.छात्रों की इस नाराजगी के बीच विश्वविद्यालय के पूर्व जनसम्पर्क अधिकारी डॉ विश्वनाथ पांडेय ने कई बड़े राज खोले है. News 18 से खास बातचीत में विश्वनाथ पांडेय ने बताया कि बीएचयू के पूर्व कुलपति गिरीश चंद त्रिपाठी ने साफ तौर पर महिला महाविद्यालय द्वारा आयोजित इस इफ्तात पार्टी में जाने से इनकार कर दिया था.अपने कार्यकाल के दौरान वो एक बार भी इस आयोजन में शामिल नहीं हुए.
विश्वनाथ पांडेय ने बताया कि उन्होंने अपने 35 साल के कार्यकाल में कभी भी महिला महाविद्यालय में आयोजित इफ्तार पार्टी का कभी भी रिलीज नहीं जारी किया था.यदि बीएचयू के जनसम्पर्क कार्यालय से इसकी ऑफिसियल सूचना आई है तो उनके हिसाब से ये बिल्कुल गलत है.
ये है छात्रों का आरोपबताते चले कि बीएचयू वीसी सुधीर कुमार जैन के इफ्तार पार्टी के बाद जब इसकी तस्वीरें सामने आई और विश्वविद्यालय के जनसंपर्क कार्यालय ने इसका रिलीज जारी किया तो छात्र इस मुद्दे को लेकर सड़क पर उतर आए.छात्रों का आरोप है कि विश्वविद्यालय प्रशासन यहां नई परम्परा की शुरुआत कर रहा है.
विश्वविद्यालय प्रशासन कह रहा ये बातहालांकि विवाद के बाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने ये साफ किया कि इस ये कोई नई परम्परा नहीं बल्कि दो दशकों से चली आ रही है.बकायदा इसको लेकर एक वीडियो सन्देश भी विश्वविद्यालय के एपीआरओ की ओर से जारी किया गया.लेकिन बावजूद इसके छात्र वीसी के माफी मांगने की मांग को लेकर लगाकर प्रदर्शन कर रहे हैं.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |FIRST PUBLISHED : May 04, 2022, 08:30 IST
Source link
PM Modi condoles death of veteran Assam journalist PG Baruah
GUWAHATI: Prafulla Govinda Baruah, a doyen of journalism in Assam, passed away on Sunday night due to age-related…

