आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में रविवार को भारत और न्यूजीलैंड के बीच ग्रुप-A का मैच खेला गया, जिसमें रोहित शर्मा की सेना ने बाजी मारी है. न्यूजीलैंड को इस मैच में भारत के खिलाफ 44 रन से हार का सामना करना पड़ा है. अब सेमीफाइनल में भारत का सामना 4 मार्च को ऑस्ट्रेलिया के साथ होगा. वहीं, न्यूजीलैंड की टीम 5 मार्च को साउथ अफ्रीका से भिड़ेगी. भारत से मैच हारने के बाद न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सेंटनर उखड़े हुए नजर आए. मिचेल सेंटनर ने मैच के बाद पिच पर अपनी टीम की हार का ठीकरा फोड़ दिया.
उखड़े हुए नजर आए न्यूजीलैंड के कप्तान
न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सेंटनर ने कहा कि भारत ने बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों विभागों में बीच के ओवरों में मैच को अच्छे से नियंत्रित किया. मिचेल सेंटनर ने कहा, ‘हमने इस टूर्नामेंट में अब तक जिन पिचों पर खेला था, यह उसमें सबसे धीमी पिच थी. भारत ने बीच के ओवरों में बेहतर नियंत्रण दिखाया. श्रेयस ने अच्छी बल्लेबाजी की और हार्दिक आखिरी ओवरों में तेजी से रन बनाए.’
मैच के बाद पिच पर फोड़ दिया ठीकरा
मिचेल सेंटनर ने कहा, ‘हमने जितना सोचा था पिच पर उससे अधिक टर्न मिल रहा था. भारत के पास चार शानदार स्पिनर थे, जिससे हमारे लिए चीजें मुश्किल हो गईं.’ बता दें कि भारत ने पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर श्रेयस अय्यर (79) की अर्धशतकीय पारी की मदद से 9 विकेट पर 249 रन बनाने के बाद न्यूजीलैंड को 45.3 ओवर में 205 रन पर आउट कर दिया. न्यूजीलैंड के लिए विलियमसन ने 120 गेंद में 81 रन की पारी खेली, लेकिन दूसरे छोर से उन्हें तेजी से रन बनाने वाले बल्लेबाज का साथ नहीं मिला.
रोहित शर्मा दिखे रिलैक्स
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने जीत के बाद कहा, ‘इस तरह के कम मैचों वाले टूर्नामेंट में लय बनाए रखना महत्वपूर्ण है. हमारी कोशिश हर मैच जीतने की होती है. गलतियां होती हैं, लेकिन उसे सुधारना महत्वपूर्ण है. न्यूजीलैंड एक अच्छी टीम है और हाल में उनका प्रदर्शन अच्छा रहा है. पहले पावरप्ले में विकेट गंवाने के बाद अक्षर-श्रेयस की साझेदारी अहम रही. उन्होंने टीम को अच्छे स्कोर तक पहुंचाया. हमें इस स्कोर का बचाव करने का आत्मविश्वास था. वरुण के पास कुछ अलग है, हम देखना चाहते थे कि वह इन परिस्थितियों में क्या कर सकते हैं. हमें अगले मैच में टीम चयन के बारे में सोचना होगा. यह हालांकि अच्छा सिरदर्द होगा.’
Shivraj Patil’s last rites performed with state honours; Om Birla, Kharge present
In between, he was a member of the Maharashtra legislative assembly from Latur for two terms between 1972…

