Uttar Pradesh

Ayodhya Ram Mandir: पहले दिन करीब 5 लाख श्रद्धालुओं ने किये रामलला के दर्शन, भीड़ देख खुद CM योगी ने संभाला मोर्चा



हाइलाइट्समंदिर को आम श्रद्धालुओं के लिए खोला गया तो आस्था का जनसैलाब उमड़ पड़ाकरीब 5 लाख श्रद्धालुओं ने पहले दिन रामलला के दर्शन किएअयोध्या. 22 जनवरी को अयोध्या के राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद मंगलवार को जब मंदिर को आम श्रद्धालुओं के लिए खोला गया तो आस्था का जनसैलाब उमड़ पड़ा. स्थिति ये हुई कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ सूबे के बड़े-बड़े अधिकारी जमीन पर उतरकर भीड़ को नियंत्रित करने में जुट गए. ट्रस्ट की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक करीब 5 लाख श्रद्धालुओं ने पहले दिन रामलला के दर्शन किए. इतना ही नहीं मंदिर में दर्शन की टाइमिंग को भी बढ़ाया गया, ताकि जो भी श्रद्धालु जन्मभूमि पथ तक पहुंच चुके थे वे बिना दरशन न लौटें.

प्राण प्रतिष्ठा के बाद मंगलवार को सुबह 3 बजे से ही श्रद्धालु मंदिर परिसर के बाहर कतारों में दिखे. कड़ाके की ठंड के बावजूद श्रद्धालुओं में बस अपने रामलला की एक झलक पाने को आतुर दिखे. जैसे ही सुबह 7 बजे मंदिर के कपाट खुले श्रद्धालुओं का रेला उमड़ पड़ा. दोपहर तक स्थिति यह हुई की मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था में तैनात फोर्स के भी हाथ-पैर फूलने लगे. जिसके बाद खुद प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद और डीजी लॉ एंड आर्डर प्रशांत कुमार अयोध्या पहुंचे और भीड़ को मैनेजमेंट करने में जुट गए.

भीड़ को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद अयोध्या धाम पहुंचे और पब्लिक एड्रेस सिस्टम से भीड़ मैनेजमेंट जुट गए. मुख्यमंत्री  ने अधिकारियों के साथ बैठक भी की और निर्देश दिए कि कोई भी श्रद्धालु बिना दर्शन के न लौटे. आस्था का सैलाब ऐसा है कि हर कोई बस अयोध्या पहुंचना चाहता है. प्रशासन के तरफ से अपील की गई है कि फिलहाल 10-15 दिन अयोध्या न आएं. उम्मीद है कि बुधवार को भी कमोबेश यही स्थिति रहने वाली है.
.Tags: Ayodhya ram mandir, UP latest newsFIRST PUBLISHED : January 24, 2024, 07:09 IST



Source link

You Missed

Chhattisgarh forest department tops All-India Forest Sports Meet for 13th year
Top StoriesNov 23, 2025

छत्तीसगढ़ वन विभाग ने 13वीं वर्ष के लिए ऑल इंडिया फॉरेस्ट स्पोर्ट्स मीट में शीर्ष स्थान प्राप्त किया है ।

राज्य ने अखिल भारतीय वन खेल प्रतियोगिता में शीर्ष स्थान हासिल किया चत्तीसगढ़ के वन विभाग ने 13वें…

Priyanshu Modi on The Pill
Top StoriesNov 23, 2025

Priyanshu Modi on The Pill

When Priyanshu Modi talks about ‘The Pill’, he doesn’t begin with cinematic jargon or the technicalities of filmmaking.…

Scroll to Top