सुल्तानपुर: इस समय प्रयागराज में महाकुंभ 2025 की तैयारियां जोरों से चल रही हैं. सरकार भी प्रयागराज से कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए काफी पहले से ही तैयारी में लगी हुई है. कुछ जगहों पर तैयारी पूरी हो गई है और कुछ जगहों पर अभी काम जारी है. इस बीच सुल्तानपुर से गुजरने वाले जो भी लोग अयोध्या-प्रयागराज हाईवे से प्रयागराज जाना चाहते हैं उनका सफर थोड़ा मुश्किल भरा हो सकता है. सुल्तानपुर शहर के ठीक बगल बने पुल पर भारी दरार आ गई है जो यात्रियों के लिए खतरे का संकेत है.पब्लिक को भुगतना पड़ रहा खामियाजापुल में आई दरार को नेशनल अथॉरिटी ऑफ इंडिया की बड़ी लापरवाही बताया जा रहा है. हाल ये है कि करीब 6 वर्ष पहले बनकर तैयार हुआ रेलवे ओवरब्रिज इतनी जल्दी जर्जर हो गया. अयोध्या प्रयागराज हाइवे पर बना ये जर्जर रेलवे ओवर ब्रिज महाकुंभ मेले में पहुंचने वालों के बड़ा खतरा है. किसी भी समय बड़ा हादसा हो सकता है.कई बार हो चुकी है मरम्मत, अभी भी नहीं सुधरा पुलमामला नगर कोतवाली के सौरमऊ स्थित रेलवे क्रॉसिंग के ऊपर बने रेलवे ओवर ब्रिज का है. करीब 6 साल पहले नेशनल अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने इस ओवर ब्रिज को शुरू किया था तब से इसकी दुर्दशा शुरू हो गई थी. जितने साल इसे बने नहीं हुआ उतनी बार तो अब तक इसकी मरम्मत हो चुकी है. इस बार फिर ये ओवर ब्रिज अपनी दुर्दशा पर आंसू बहा रहा है. ओवर ब्रिज जर्जर हो चुका है. ऐसे में सुल्तानपुर बाईपास पर अयोध्या प्रयागराज हाइवे पर बने इस पुल पर आने वाले राहगीरों को कभी भी परेशानी उठानी पड़ सकती है.महाकुंभ प्रयागराज को जोड़ता है यह ओवर ब्रिजहैरानी इस बात की है कि प्रयागराज में महाकुंभ मेला शुरू होने वाला है. कल्पवासियों के साथ-साथ अयोध्या-प्रयागराज की ओर रोज हजारों लोगों का आवागमन रहता है. ऐसे में जर्जर हो चुके पुल को लेकर विभाग की बंद आंखें कब खुलेंगी इसके बारे में कुछ भी बोलने से जिले के प्रशासनिक अधिकारी बच रहे हैं.FIRST PUBLISHED : December 30, 2024, 23:39 IST
Chaos at Salt Lake Stadium as fans protest after missing glimpse of Messi
A packed stadium erupted in chants of his name as Messi received a rousing welcome. Smiling and waving…

