Uttar Pradesh

action against mafia mukhtar ansari 2 aides buildings demolished worth crores direct connection with incarcerated don son



अभिषेक

मऊ. उत्‍तर प्रदेश के मऊ से बड़ी खबर सामने आ रही है. जेल में बंद माफिया डॉन मुख्‍तार अंसारी के गुर्गों के खिलाफ कार्रवाई का अभियान लगातार जारी है. उत्‍तर प्रदेश में कभी जिस माफिया की तूती बोलती थी, अब उसके गुर्गे सिर छ‍िपाने और पुलिस से बचने के लिए दर-दर भटक रहे हैं. वहीं, प्रशासन इनके खिलाफ लगातार सख्‍त कार्रवाई कर रही है. अब मुख्‍तार के दो और गुर्गों के ठिकानों पर बाबा का बुलडोजर चला है. इन दोनों गुर्गों के घरों को बुलडोजर चलाकर ध्‍वस्‍त कर दिया गया है. प्रशासन की इस कार्रवाई से माफिया डॉन के सहयोगियों के बीच खलबली मची हुई है.

जानकारी के अनुसार, कानून के गिरफ्त में आए माफिया डॉन मुख्‍तार अंसारी के दो सहयोगियों पर एक्‍शन लिया गया है. मुख्‍तार अंसारी के प्रतिनिधि रहे मिथिलेश राय और शाहिद लारी के खिलाफ बुलडोजर कार्रवाई की गई है. इन दोनों के करोड़ों रुपये मूल्‍य के आलीशान मकान को जमींदोज कर दिया गया है. इनकी बिल्डिंग्‍स को ध्‍वस्‍त करने के लिए बुलडोजर का इस्‍तेमाल किया गया. आरबीओ एक्‍ट की धारा 10 के तहत इनके खिलाफ कार्रवाई की गई. मिथिलेश और शाहिद लारी का मकान मऊ के सराय लखंसी थाना और थाना दखिन टोला क्षेत्र में स्थित था. इन दोनों आलीशान मकानों पर बुलडोजर चलाकर उसे ध्‍वस्‍त कर दिया गया.

मुख्‍तार अंसारी के बेटे से कनेक्‍शनजेल में बंद माफिया डॉन मुख्‍तार अंसारी के दो सहयोगियों के खिलाफ कार्रवाई से खलबली मच गई है. मुख्‍तार के जिन गुर्गों पर बाबा का बुलडोजर चला है उनमें मिथिलेश राय और शाहिद लारी का नाम शामिल है. बताया जाता है कि मिथिलेश और शाहिद डॉन मुख्‍तार अंसारी के बेटे अब्‍बास अंसारी के साथ कई मुकदमों में आरोपी हैं. बता दें कि अब्‍बास अंसारी पर भी कई केस चल रहे हैं. कुछ मामलों में तो उन्‍हें मुख्‍य आरोपी बनाया गया है.

जेल में बढ़ाई गई मुख्‍तार की सुरक्षाउत्‍तर प्रदेश की बांदा जेल में बंद माफिया मुख्तार अंसारी को इसी जेल में बंद दूसरे खूंखार अपराधियों के गुर्गों से जान का डर सता रहा है. इसी वजह से मुख्‍तार अंसारी बार-बार बांदा जेल से किसी दूसरे प्रांत की जेल में स्थानांतरण की मांग की जा रही है. अब सुप्रीम कोर्ट में याचिका के बाद न्यायालय के आदेश पर माफिया का सुरक्षा घेरा त्रिस्तरीय कर दिया गया है.
.Tags: Mau news, Mukhtar Ansari NewsFIRST PUBLISHED : January 19, 2024, 07:47 IST



Source link

You Missed

दिल्‍ली यूनिवर्सिटी के कॉलेजों के रिजल्ट जारी, कई जगहों पर ABVP ने मारी बाजी
Uttar PradeshSep 19, 2025

बाराबंकी में 40 साल बाद न्याय, जिलाधिकारी की पहल से खत्म हुआ चकबंदी विवाद, जानें पूरा मामला

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में इंसाफ की एक अनोखी मिसाल देखने को मिली, जब ग्राम सेवकपुर निवासी 70…

Drunk passenger misbehaves with woman on Air India flight from Colombo to Delhi; handed over to CISF
Madhya Pradesh CM directs health, agriculture depts to tackle deadly bacterial disease Melioidosis
Top StoriesSep 19, 2025

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य और कृषि विभागों को घातक बैक्टीरियल रोग मेलियोडोसिस से निपटने के लिए निर्देश दिए हैं।

भोपाल के AIIMS द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार, इस बीमारी का फैलाव प्रदेश में गेहूं की खेती के…

Scroll to Top