IPL 2025 New Schedule Update: भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के चलते आईपीएल 2025 को 9 मई को हफ्तेभर के लिए रद्द करने का फैसला किया गया था. टूर्नामेंट के नए शेड्यूल को जानने के लिए फैंस बेताब थे, लेकिन अब बीसीसीआई ने इसका इंतजार खत्म कर दिया है. आईपीएल 2025 के नए शेड्यूल का ऐलान हो चुका है. सस्पेंड हुए आईपीएल का आगाज 17 मई से हो जाएगा. वहीं, टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबले में भी देरी देखने को मिली है. अब आईपीएल 2025 का फाइनल 25 मई को नहीं होगा. 17 मई से आईपीएल दोबारा शुरू हो जाएगा.
दोबारा टकराएंगे दिल्ली और पंजाब
8 मई को धर्मशाला में पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मुकाबला बीच में ही रोका गया था. पठानकोट में हवाई हमले के चलते 10.1 ओवर्स तक ही मुकाबला खेला गया था जहां पंजाब की टीम ने 1 विकेट के नुकसान पर 122 रन बना लिए हैं. नए शेड्यूल में पंजाब और दिल्ली की टीमें फिर टकराएंगी. 24 तारीख को जयपुर में दोनों टीमों के बीच टक्कर देखने को मिलेगी.
3 जून को होगा फाइनल
आईपीएल 2025 का फाइनल मुकाबला 25 जून को खेला जाना था, लेकिन भारत-पाकिस्तान के तनाव के चलते शेड्यूल में उथल-पुथल मच गई है. बाकी 17 मैच 6 वेन्यू पर खेले जाएंगे. फाइनल मैच में देरी हुई और अब खिताबी जंग 3 जून को देखने को मिलेगी. 29 अप्रैल से नॉकआउट मुकाबले खेले जाएंगे.
(@ANI) May 12, 2025
17 मई को आरसीबी का मुकाबला
आईपीएल की शुरुआत 17 मई को आरसीबी और केकेआर के मुकाबले से होगी. आरसीबी की टीम केकेआर को अपने घर चिन्नास्वामी में खेलने उतरेगी. पाइंट्स टेबल में आरसीबी की टीम दूसरे नंबर पर काबिज है. अब ये टीम नंबर-1 पर बैठी गुजरात को पछाड़ने की फिराक में रहेगी. केकेआर की टीम के लिए ये मैच करो या मरो की स्थिति के समान रहेगा.