कानपुर में पुलिस ने कड़ी कार्रवाई की, 25 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज
कानपुर में पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई की है. यहां के रावतपुर थाना क्षेत्र में बारावफात के दौरान रामनवमी शोभायात्रा गेट के सामने आई लव मोहम्मद का साइन बोर्ड लगाकर माहौल बिगाड़ने की कोशिश करने वाले 25 लोगों के खिलाफ पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है. यह कार्रवाई दरोगा पंकज शर्मा की तहरीर और सीसीटीवी फुटेज की जांच के बाद की गई है. दर्ज मुकदमे में 8 नामजद, दो वाहन चालकों सहित 15 अज्ञात लोग शामिल हैं।
यह है मामला 4 सितंबर को रावतपुर के सैय्यद नगर इलाके में रामनवमी शोभायात्रा गेट के सामने टट्टर पर अचानक आई लव मोहम्मद का साइन बोर्ड लगाए जाने से विवाद खड़ा हो गया था. मौके पर पहुंचे हिंदूवादी संगठनों के कार्यकर्ताओं ने इस पर कड़ा विरोध जताते हुए हंगामा शुरू कर दिया. देखते ही देखते स्थिति तनावपूर्ण हो गई. विवाद की सूचना पर पुलिस बल मौके पर पहुंचा और भारी संख्या में जवानों की तैनाती कर दी गई. हंगामे को नियंत्रित करते हुए पुलिस ने तत्काल साइन बोर्ड को हटवा दिया।
अब हुई आरोपियों की पहचान इसी दौरान बारावफात के जुलूस में शामिल कुछ युवकों पर हिंदू धार्मिक पोस्टरों को फाड़ने का भी आरोप लगा था, जिससे स्थिति और बिगड़ सकती थी. हालांकि, पुलिस ने समय रहते हस्तक्षेप कर किसी बड़े बवाल को टाल दिया. करीब एक सप्ताह की जांच के बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान की. जिन नामजद आरोपियों में शराफत हुसैन, सबनूर आलम, बाबू अली, मोहम्मद सिराज खजूर, रहमान, इकराम अहमद, इकबाल, बंटी और कुन्नू कबाड़ी शामिल हैं. इनके साथ ही 15 अन्य अज्ञात व्यक्तियों को भी आरोपी बनाया गया है।
थाना प्रभारी केके मिश्रा ने बताया कि फुटेज की जांच में यह स्पष्ट हुआ कि आरोपियों ने जानबूझकर सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश की. मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीमें लगातार दबिश दे रही हैं. पुलिस का कहना है कि जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.