Glowing skin TIPS: अगर आप चेहरे के दाग-धब्बों से परेशान हैं तो ये खबर आपकी मदद कर सकती है. दरअसल, कई लोग भागदौड़ भरी इस जिंदगी में खुद के उपर ध्यान नहीं दे पाते. कई महिलाएं तो सोचती हैं कि टाइम मिलेगा तो पार्लर जाएंगे. तभी वहां चेहरा साफ करवा लेंगे, लेकिन कई बार इसका भी समय नहीं मिल पाता है और टाइम गुजरने के साथ साथ हमारी स्किन पर इसका इफेक्ट दिखने लगता है.
अगर आप स्किन पर ऑयल, डलनेस और स्किन के धुंधला दिखने जैसी समस्याएं से परेशान हैं, तो दूध और ओट्स से तैयार यह नुस्खा आपके लिए फायदेमंद हो सकता है, क्योंकि आप ओट्स और दूध से चेहरा सुपर क्लीन कर सकते हैं.
कैसे बनाएं दूध-ओट्स पेस्ट
सबसे पहले आपको 2 चम्मच ओट्स की जरूरत होगी
अब आधा कप (चाय का कप) दूध लें.
सबसे पहले 20 मिनट के लिए दूध में ओट्स को भिगो दें.
इसके बाद जब यह सॉफ्ट हो जाए, तो इसे पेस्ट के रूप में तैयार कर लें.
इस तरह करें इस्तेमाल
पेस्ट को चेहर पर लगाने से पहले अपने फेस पर लगा मेकअप साफ करें.
अब फेसवॉश करें और तौलिए से हल्के हाथों से पोछ लें.
अब ओट्स और दूध के पेस्ट को लगाएं और त्वचा को सूखने ना दें.
हल्के हाथों से त्वचा पर 5 मिनट तक मसाज करें.
इन बातों का रखें ध्यान
2 मिनट मसाज करने के बाद आप अपने चेहरे को पानी से धोकर साफ कर लें.
आपका चेहरा क्लीन हो जाएगा. त्वचा एकदम सॉफ्ट हो जाएगी.
अगर आपके पास ज्यादा टाइम हो तो आप इस मसाज को 2 से बढ़ाकर 5 मिनट कर सकते हैं.
फिर इसे पैक की तरह त्वचा पर सूखने भी दे सकती हैं.
दूध-ओट्स पेस्ट के फायदे
यह फेस पैक चेहरे को क्लीन करने काम करता है.
चेहरे पर मौजूद दाग-धब्बे दर करने में मदद मिलती है.
यह फेस पैक मुंहासों से राहत दिलाने में भी मददगार है.
रूखी त्वचा की समस्या खत्म करके ग्लो वापस लाता है.
आपके चेहरे से ऑयल, डलनेस को दूर करने में मददगार है.
Glowing Skin: रात में चेहरे पर लगा लें ये 1 चीज, कुछ ही दिनों में बदल जाएगी चेहरे की रंगत, मिलेगा जबरदस्त निखार
यहां दी गई जानकारी किसी भी चिकित्सीय सलाह का विकल्प नहीं है. यह सिर्फ शिक्षित करने के उद्देश्य से दी जा रही है.
WATCH LIVE TV
Bhopal Diary | Digvijaya all praise for song by Fadnavis’ wife
Former Chief Minister and Congress MP Digvijaya Singh recently heaped praise on Maharashtra CM Devendra Fadnavis’ wife Amruta…

