नई दिल्ली: पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी के फैंस दुनिया भर में मौजूद हैं. हाल ही में शाहिद अफरीदी ने अपने PSL करियर को भी अलविदा कह दिया. अब शाहिद अफरीदी कभी क्रिकेट खेलते नजर नहीं आएंगे. शाहिद अफरीदी के साथ सेक्स करने की इच्छुक एक लड़की ने अपने बोल्ड बयान से सनसनी मचा दी है.
अफरीदी के साथ सेक्स करना चाहती थी ये लड़की
टीवी सीरियल ‘रामायण’ और ‘एफआईआर’ में अदाकारी कर चुकी भारतीय एक्ट्रेस माहिका शर्मा तब सुर्खियों में आई थी, जब उन्होंने कहा था कि वह शाहिद अफरीदी के साथ सेक्स करना चाहती हैं. माहिका शर्मा ने कहा था, ‘शाहिद अफरीदी को लेकर मेरी दीवानगी अब इतनी बढ़ गई कि मैं उनके साथ सेक्स करने को तैयार हूं.’
शाहिद अफरीदी की नर्स बनना चाहती हैं माहिका
अब एक बार फिर माहिका शर्मा ने एक बोल्ड बयान दिया है. स्पॉटबॉय के मुताबिक माहिका ने कहा, ‘मैं बस यही चाहती हूं कि मुझे शाहिद अफरीदी की नर्स बनने का मौका मिले. इस वेलेंटाइन डे पर मेरा पहला क्रश दर्द में है. यह मुझे बहुत दुखी कर रहा है.’
बता दें कि हाल ही में अफरीदी ने कहा था, ‘मुझे पिछले 15-16 वर्षों से पीठ की समस्या है और मैं इसके साथ ही खेल रहा था, लेकिन अब यह समस्या इतनी बढ़ गई है कि इससे मेरे ग्रोइन, घुटने पर असर पड़ रहा है.’
इसके अलावा माहिका ने बताया कि उन्होंने शाहिद अफरीदी को सोचते हुए खुद को छुआ था. उन्होंने बताया, ‘मैं उस दौरान बहुत छोटी थी. मुझे आज भी याद है जब मैंने पहली बार खुद को छुआ था, उसकी कल्पना करने के बाद ही और मैं हकीकत में उसके लिए पागल थी.’
मुझे हॉर्नी कर देते हैं अफरीदी
माहिका ने आगे कहा, ‘मैं उस वक्त बहुत छोटी थी और मुझे अब भी याद कि मैंने उनको (शाहिद अफरीदी को) सोचकर खुद को छुआ था. मैं उनके लिए बहुत ज्यादा पागल थी. यह मेरे लिए पहली बार था और मैं इसको लेकर बहुत ज्यादा डरी हुई थी. तब मैं व्यस्कता के बारे में जानी ही थी. यह मेरा पहली बार था जो मैं खुद के साथ कर रही थी, लेकिन मैं अफरीदी को आसपास महसूस नहीं कर सकती थी. इसी वजह से वो मेरे लिए हमेशा स्पेशल रहे हैं और मैं इस हकीकत से इनकार नहीं करूंगी कि अफरीदी मुझे हॉर्नी कर देते हैं.’
चरम सुख के बारे में शर्मिंदा नहीं होना चाहिए
माहिका कहती हैं कि हमें आत्म-सुख के बारे में शर्मिंदा नहीं होना चाहिए. माहिका ने कहा, ‘मुझे लगता है कि खुद को छूना और खुद को आराम देना शर्मनाक नहीं हो सकता और जबकि कुछ पिछड़े, रूढ़िवादी लोग अभी भी आत्म-सुख से डर सकते हैं, शुक्र है, मैंने कोशिश की और अनुभव हमारे लिए शारीरिक और भावनात्मक दोनों तरह से बहुत स्वस्थ है.
कई टेलीविजन सीरीज में काम कर चुकी हैं माहिका
माहिका शर्मा ‘पुलिस फैक्ट्री’, ‘रामायण’ और ‘एफआईआर’ जैसी टेलीविजन सीरीज में काम कर चुकी हैं. माहिका शर्मा सौंदर्य प्रतियोगिता मिस टीन नॉर्थईस्ट इंडिया का खिताब भी जीत चुकी हैं.
Bihar Congress cracks whip on 43 for flouting party discipline during polls
Those who were issued notices include former minister Afaq Alam, former spokesperson Anand Madhav, former MLA Chhatrapati Yadav,…

