belly fat loss tips: अगर आप वजन और बढ़ती पेट की चर्बी से परेशान हैं तो ये खबर आपके काम की है. हेल्थ एक्सपर्ट्स कहते हैं कि घंटों कुर्सी पर बैठकर काम करना और अस्त-व्यस्त दिनचर्या का स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ता है. इसका सबसे अधिक असर हमारे पेट और कमर पर दिखाई देता है. आपने अपने आस-पास ऐसे कई लोगों को देखा होगा जिनके पेट ने बेडौल आकार ले लिया है और उनके पेट की चर्बी बढ़ गई है.
जरा सोचिए, अगर ये आपको इतना अजीब लगता है तो बेडौल शरीर वाले उसे शख्स को खुद कितना बुरा लगता होगा. कई बार बेडौल पेट लोगों के बीच इंबैरेसमेंट की वजह भी बन जाता है. अगर आप भी इस समस्या से परेशान हैं तो ये खबर आपके काम की है.
हेल्थ एक्सपर्ट्स कहते हैं कि वजन घटाना आज के समय में किसी चुनौती से कम नहीं है और उससे भी मुश्किल होता है पेट की चर्बी कम करना. पेट की चर्बी घटाने के लिए लोग दवाईयों का भी सहारा लेते हैं, लिहाजा शरीर को कई सारे साइड इफेक्ट भी झेलने पड़ सकते हैं. ऐसे में जरूरी है कि साइफ इफेक्ट से बचने और पेट की चर्बी घटाने के लिए घरेलू उपायों का रुख किया जाए.
चर्बी घटाने का घरेलू नुस्खाइस खबर में हम आपके लिए एक ऐसा घरेलू उपाय लेकर आए हैं जो पेट और कमर की चर्बी कम करने में आपकी मदद कर सकता है. ये उपाय त्रिफला का है. जी हां आयुर्वेद में इसका अपना महत्व है.
त्रिफला कम करता है पेट और कमर की चर्बीदेश के मशहूर आयुर्वेद डॉक्टर अबरार मुल्तानी कहते हैं कि त्रिफला शरीर में मौजूद विषाक्त पदार्थों को बाहर निकालता है और पाचन तंत्र को मजबूत करता है. पेट की चर्बी घटाने में त्रिफला चूर्ण प्रभावी है. इसका नियमित सेवन करना चाहिए. कब्ज की समस्या से राहत पाने के लिए आप गर्म पानी में एक चम्मच त्रिफला चूर्ण मिलाकर रोजाना पीएं.
इस तरह करें त्रिफला का सेवन
पेट की चर्बी घटाने के लिए आप सुबह के समय खाली पेट पानी के साथ त्रिफला का सेवन कर सकते हैं.
इसके लिए त्रिफला को पानी में भिगो दें.
इसे आग पर रखकर उबालें.
थोड़ी देर बाद पानी को छान लें और इसे गुनगुना पीएं.
Skin care TIPS: Face पर हफ्ते में 3-4 बार लगाएं ये चीज, कई समस्याएं होंगी दूर, चमक जाएगा चेहरा
यहां दी गई जानकारी किसी भी चिकित्सीय सलाह का विकल्प नहीं है. यह सिर्फ शिक्षित करने के उद्देश्य से दी जा रही है.
WATCH LIVE TV
PM Modi to address first rally in West Bengal since draft roll release amid SIR concerns of Matuas
Around 1.36 crore entries have also been flagged for “logical discrepancies”, while 30 lakh voters have been categorised…

