नई दिल्ली: आईपीएल 2022 कितना धमाकेदार होने वाला है इस बात का अंदाजा तो इसी से लगाया जा सकता है कि इस सीजन 8 नहीं बल्कि 10 टीमें इस बड़ी लीग में उतरने वाली हैं. ये दोनों टीमें लखनऊ और अहमदाबाद के नाम पर थीं. लेकिन हर टीम का आईपीएल में एक अलग नाम होता है और फैंस को बेसब्री से इंतजार था कि अहमदाबाद और लखनऊ की टीम आईपीएल में किस नाम से उतरती है. हालांकि लखनऊ की टीम ने अपने नाम की घोषणा करके इस इंतजार को खत्म कर दिया है.
लखनऊ ने नाम का किया ऐलान

Disha Patni House Firing Case: होटल का कमरा नंबर 9 और AI कैमरा.. कैसे गोल्डी बराड़ गैंग के शूटर रविंद्र और अरुण तक पहुंची STF
Last Updated:September 19, 2025, 06:38 ISTDisha Patni House Firing Case: दिशा पाटनी के घर फायरिंग केस में बरेली…