Last Updated:January 30, 2026, 00:04 ISTAaj Ka Mesh Rashifal 30 January: आज मेष राशि के जातकों के लिए दिन उत्साह और सक्रियता से भरा रहेगा. नौकरी, बिजनेस और निवेश में लाभ के अवसर बनेंगे, जबकि स्वास्थ्य और भावनात्मक मामलों में सतर्कता जरूरी है. वहीं, सही समय पर निर्णय और संयम से दिन आपका पूरा दिन लाभकारी रहेगा.Aaj ka Mesh rashifal 30 January 2026 (आज की मेष राशि): आज का दिन मेष राशि के जातकों के लिए नई ऊर्जा और ताजगी लेकर आया है. आज आपकी जिंदगी में कुछ ऐसा हो सकता है जिसकी आपने कल्पना भी नहीं की होगी. अचानक से होने वाला कोई काम आपको चौंका सकता है. हालांकि, आज के दिन आपको जोश के साथ-साथ थोड़ा होश से भी काम लेने की जरूरत है.विंध्यधाम के मशहूर ज्योतिषाचार्य अखिलेश अग्रहरि ने ‘लोकल 18’ से खास बातचीत में बताया कि आज चंद्रमा मेष राशि से आठवें भाव में गोचर कर रहे हैं. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, यह स्थिति अचानक होने वाले बदलावों, गुप्त विद्याओं और रिसर्च से जुड़े कामों में बड़ी सफलता की ओर इशारा करती है. साथ ही सूर्य देव कुंभ राशि में रहकर आपके लाभ और भविष्य की योजनाओं को नई रफ्तार देंगे.
आज का पंचांग और शुभ समयआज शिशिर ऋतु और माघ का महीना चल रहा है. आज शुक्ल पक्ष की द्वादशी तिथि है और नक्षत्र आद्रा रहेगा.• सूर्योदय: सुबह 7:10 बजे.• सूर्यास्त: शाम 5:28 बजे.• अभिजीत मुहूर्त (सबसे शुभ समय): दोपहर 12:12 से 12:56 तक. इस समय में शुरू किया गया काम लंबे समय तक लाभ देता है.• राहुकाल (सावधानी बरतें): सुबह 11:13 से दोपहर 11:34 तक रहेगा. इस दौरान किसी भी नए या शुभ काम की शुरुआत करने से बचें.• दिशाशूल: आज पश्चिम दिशा में दिशाशूल रहेगा, यानी इस दिशा में यात्रा करना ठीक नहीं है.
आज आपको इन क्षेत्रों में मिलेगा बड़ा फायदाआर्थिक नजरिए से आज का दिन मिला-जुला रहेगा. अचानक से कुछ खर्चे सामने आ सकते हैं, लेकिन अच्छी बात यह है कि कहीं से रुका हुआ या अचानक धन लाभ भी हो सकता है. अगर आपका कोई काम टैक्स, बीमा (इंश्योरेंस) या लोन से जुड़ा है, तो उसमें आज अच्छी प्रगति देखने को मिलेगी.नौकरीपेशा लोगों के लिए सलाह है कि वे ऑफिस की राजनीति से खुद को दूर रखें. अगर आप मेडिकल, रिसर्च या इन्वेस्टिगेशन के क्षेत्र में हैं, तो आज का दिन आपके लिए बेहतरीन साबित होगा. याद रखें, आज पर्दे के पीछे रहकर किया गया काम आपको ज्यादा फायदा पहुंचाएगा.
मेष राशि आज सेहत और रिश्तों का रखें ख्यालसेहत के मामले में आज का आपका दिन थोड़ा मध्यम रह सकता है. आपको थकान महसूस होगी और जोड़ों या घुटनों में दर्द की शिकायत हो सकती है. वाहन चलाते समय आज विशेष सावधानी बरतें, क्योंकि जरा सी लापरवाही भारी पड़ सकती है.वहीं रिश्तों की बात करें तो आज पार्टनर के साथ कुछ गलतफहमी हो सकती है. अपनी बातचीत में विनम्रता रखें और शक करने से बचें. अविवाहित लोग आज किसी के प्रति आकर्षित हो सकते हैं. परिवार में किसी सदस्य की तबीयत को लेकर थोड़ी चिंता हो सकती है, लेकिन अच्छी बात यह है कि पुराने पारिवारिक झगड़े आज खत्म हो सकते हैं.About the AuthorSeema Nathसीमा नाथ पांच साल से मीडिया के क्षेत्र में काम कर रही हैं. शाह टाइम्स, उत्तरांचल दीप, न्यूज अपडेट भारत के साथ ही लोकल 18 (नेटवर्क18) में काम किया है. वर्तमान में मैं News18 (नेटवर्क18) के साथ जुड़ी हूं, जहां मै…और पढ़ेंLocation :Mirzapur,Uttar PradeshFirst Published :January 30, 2026, 00:04 ISThomeastroअचानक बदलेगी मेष राशि की किस्मत, लेकिन एक छोटी सी गलती बिगाड़ सकती है सब कुछ

