Last Updated:January 28, 2026, 15:45 ISTBudget 2026 Prediction: 1 फरवरी को देश का बजट आ रहा है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, यह बजट आर्थिक क्षेत्र को मजबूती प्रदान करेगा. बराबरी का बजट रहेगा संपूर्ण जनमानस के लिए यह बजट कल्याणकारी साबित होगा. यह बजट प्रेरणादायक होगा साथ ही लाभ कारक भी होगा.अयोध्या: मानव जीवन पर ज्योतिष शास्त्र का विशेष प्रभाव माना गया है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी शुभ कार्य से पहले पंचांग, ग्रह-नक्षत्र और मुहूर्त की स्थिति देखी जाती है. ऐसे में देश की आर्थिक दिशा तय करने वाला आम बजट भी ज्योतिषीय दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण माना जाता है. 1 फरवरी 2026 को पेश होने वाले केंद्रीय बजट को लेकर ज्योतिषीय गणनाओं के आधार पर कई अहम संकेत सामने आए हैं. आज इस रिपोर्ट में हम आपको बताएंगे कि ज्योतिष की नजर से बजट 2026 कैसा रहेगा और किन क्षेत्रों को विशेष लाभ मिलने की संभावना है.
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार वर्ष 2026 के स्वामी सूर्य और शनि माने जा रहे हैं. यदि भारत की वर्ष कुंडली की बात करें तो 15 अगस्त 1947 की मध्यरात्रि को स्वतंत्रता के समय तुला लग्न की कुंडली मानी जाती है. इस आधार पर वर्ष 2026 में प्रस्तुत होने वाला बजट संतुलित और सकारात्मक रहने की संभावना जताई जा रही है. सूर्य को सत्ता, प्रशासन और अधिकार का कारक ग्रह माना जाता है.जबकि शनि न्याय, जनकल्याण और अनुशासन का प्रतीक है. दोनों ग्रह अलग-अलग तत्वों के स्वामी हैं सूर्य अग्नि तत्व और शनि वायु तत्व जिसका प्रभाव प्रशासन और आम जनता दोनों पर देखने को मिलेगा.
ज्योतिषीय गणनाओं के अनुसार वर्ष 2026 में विकास दर अनुकूल रहने के संकेत हैं और देश की अर्थव्यवस्था स्थिर और मजबूत स्थिति में नजर आ सकती है. सूर्य के प्रभाव के कारण मेडिकल, स्वास्थ्य और प्रशासनिक क्षेत्र को बढ़ावा मिलने की संभावना है. जबकि शनि के कारण कानून न्याय और सामाजिक संरचना को मजबूत करने की दिशा में ठोस कदम उठाए जा सकते हैं. हालांकि औद्योगिक क्षेत्र में कुछ उतार-चढ़ाव की स्थिति बनी रह सकती है.
कैसी रहेगी ग्रहों की स्थिति1 फरवरी 2026 को ग्रहों की स्थिति की बात करें तो सूर्य, मंगल, बुध और शुक्र मकर राशि में विराजमान रहेंगे. हालांकि सूर्य अस्त अवस्था में रहेंगे. शनि मीन राशि में, गुरु वक्री अवस्था में मिथुन राशि में, केतु सिंह राशि में और राहु कुंभ राशि में गोचर करेंगे. जबकि चंद्रमा कर्क राशि में स्थित रहेंगे. इन ग्रह योगों के कारण बजट का स्वरूप अनुकूल और जनहितकारी रहने की संभावना है. ज्योतिष दृष्टि से देखा जाए तो इस बजट से शिक्षा क्षेत्र को विशेष मजबूती मिलने के संकेत हैं. वहीं कॉस्मेटिक उत्पादों और लग्जरी वाहनों की कीमतों में बढ़ोतरी संभव है.
कैसा है 1 फरवरी का दिन?अयोध्या के विद्वान ज्योतिषी पवन दास शास्त्री के अनुसार 1 फरवरी का दिन अत्यंत शुभ है और इस दिन प्रस्तुत होने वाला बजट देशवासियों के लिए सकारात्मक, कल्याणकारी और प्रेरणादायक साबित होगा. अयोध्या के विद्वान पवन दास शास्त्री ने बताया की 1 फरवरी को देश में एक अच्छा बजट प्रस्तुत होने वाला है यह 1 फरवरी को प्रस्तुत होने जा रहा है ज्योतिष दृष्टि से 1 फरवरी का दिन बेहद शुभ माना जा रहा है. यह बजट सभी देशवासियों के लिए सकारात्मक रहेगा.
सबसे ज्यादा लाभ शिक्षा जगत मेंज्योतिषीय गणना और ग्रह गोचर के अनुसार यह बजट आर्थिक क्षेत्र को मजबूती प्रदान करेगा. बराबरी का बजट रहेगा संपूर्ण जनमानस के लिए यह बजट कल्याणकारी साबित होगा. यह बजट प्रेरणादायक होगा साथ ही लाभ कारक भी होगा. इस बजट से सबसे ज्यादा लाभ शिक्षा जगत में प्राप्त होगा. कुल मिलाकर बजट 2026 आर्थिक मजबूती के साथ संतुलन और समानता की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है.About the AuthorAbhijeet Chauhanन्यूज18 हिंदी डिजिटल में कार्यरत. उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हिमाचल और हरियाणा की पॉलिटिक्स और क्राइम खबरों में रुचि. वेब स्टोरी और AI आधारित कंटेंट में रूचि. राजनीति, क्राइम, मनोरंजन से जुड़ी खबरों को लिखने मे…और पढ़ेंLocation :Ayodhya,Faizabad,Uttar PradeshFirst Published :January 28, 2026, 12:55 ISThomeuttar-pradeshजब निर्मला सीतारमण पेश करेंगी वजट 2026, उस वक्त कैसी रहेगी ग्रहों की चाल

