Uttar Pradesh

Vrishabh Rashifal: इंटरव्यू में सफलता, बिजनेस में वृद्धि के योग, वृषभ राशि वाले जान लें आज कैसा रहेगा दिन

Last Updated:January 27, 2026, 00:17 ISTAaj Ka Vrishabh Rashifal: वृषभ राशि के जातकों के लिए मंगलवार का दिन मंगलकारी होने वाला है. करियर से लेकर लव लाइफ में बड़ा बदलाव होने वाला है. आज चंद्रमा मेष राशि में संचरण कर रहे हैं. आइए ज्योतिष से जानते हैं कि वृषभ राशि वालों का आज दिन कैसा रहेगा.वृषभ राशिफल: ज्योतिषशास्त्र में ग्रहों के चाल और नक्षत्रों के योग के आधार पर 12 राशियों के राशिफल की गणना की जाती है. 27 जनवरी को माघ माह के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि और मंगलवार का दिन है. वैदिक हिन्दू पंचांग के अनुसार, आज भरणी नक्षत्र और शुक्ला योग का संयोग बन रहा है. आज चंद्रमा मेष राशि में संचरण कर रहे हैं. मेष राशि के स्वामी मंगलदेव हैं. आइए काशी के ज्योतिषाचार्य से जानते हैं कि वृषभ राशि के जातकों के लिए मंगलवार का पूरा दिन बिजनेस, करियर और लव लाइफ के लिहाज से कैसा रहने वाला है.

ज्योतिषाचार्य पण्डित संजय उपाध्याय ने बताया कि वृषभ राशि के जातकों के लिए मंगलवार का दिन मंगलकारी होगा. आज आपको इंटरव्यू में सफलता भी मिल सकती है. यदि आप स्टूडेंट्स हैं, तो आज आपको पूरी मेहनत के साथ काम करने की जरूरत है. आज आप परिवारिक समस्याओं को लेकर थोड़े तनाव में भी जरूर रहेंगे.

बिजनेस में वृद्धि के योगवृषभ राशि के जातक जो बिजनेस कर रहे हैं, आज उनके बिजनेस में वृद्धि के योग भी बन रहे हैं. आज आप जिस प्रोजेक्ट पर लंबे समय से काम कर रहे हैं, उसे मूर्त रूप भी दे सकते हैं. जो लोग नौकरी कर रहे हैं, उन्हें आज अपने कार्यक्षेत्र में पूरी मेहनत के साथ काम करने की जरूरत है. आज आप नौकरी में बदलाव पर भी फैसला लें सकते हैं. वहीं बात इन्वेस्टमेंट की करें तो आज आप सोने या चांदी में पैसा इन्वेस्ट करेंगे, तो इससे आपको भविष्य में अच्छा रिटर्न भी मिलेगा.

पार्टनर से सुधरेंगे रिश्तेंवृषभ राशि के जातकों के लव लाइफ में आज मधुरता आएगी. आज आपके पार्टनर से चला आ रहा पुराना झगड़ा भी समाप्त हो जाएगा. जो लोग सिंगल हैं, आज उनके पार्टनर की खोज भी पूरी हो सकती है. वहीं बात शादीशुदा लोगों की करें तो आज आपके रिश्ते आपके पार्टनर से मधुर होंगे.

आज आपका शुभ रंग ऑरेंज और शुभ अंक 5 होगा. आज के दिन वृषभ राशि के जातक किसी हनुमान मंदिर में जाएं और वहां लड्डू का भोग लगाएं. उसके बाद उस प्रसाद को मंदिर में भक्तों के बीच वितरित करें. इससे आपके सारे संकट दूर होंगे.About the Authorआर्यन सेठआर्यन ने नई दिल्ली के जामिया मिलिया इस्लामिया से पत्रकारिता की पढ़ाई की और एबीपी में काम किया. उसके बाद नेटवर्क 18 के Local 18 से जुड़ गए.Location :Varanasi,Uttar PradeshFirst Published :January 27, 2026, 00:17 ISThomeastroआज इंटरव्यू में सफलता, बिजनेस में वृद्धि के योग, वृषभ राशि वाले जान लें राशिफल

Source link

You Missed

google-color.svg
Uttar PradeshJan 27, 2026

आम्रपाली गोल्फ होम्स में सुरक्षा और सफ़ाई को लेकर Residents बनाम AOA, जानें पूरा मामला क्‍यों भड़के लोग

Greater Noida Latest News : ग्रेटर नोएडा की आम्रपाली गोल्फ होम्स और किंग्स वुड सोसाइटी में सुरक्षा, सफ़ाई…

Scroll to Top