Last Updated:January 12, 2026, 22:07 ISTकोडीन कफ सिरप तस्करी मामले में मुख्य आरोपित शुभम जायसवाल का भाई आदित्य जायसवाल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. शुभम और आदित्य दोनों रिश्ते में मौसेरे भाई लगते हैं. बताया जा रहा है कि कोडीन कफ सिरप की काली कमाई में से करीब 10 करोड़ रुपये आदित्य ने खपाए थे.कफ सिरप तस्करी केस में बड़ी गिरफ्तारी.वाराणसीः कोडीन कफ सिरप तस्करी मामले में मुख्य आरोपित शुभम जायसवाल का भाई आदित्य जायसवाल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. शुभम और आदित्य दोनों रिश्ते में मौसेरे भाई लगते हैं. बताया जा रहा है कि कोडीन कफ सिरप की काली कमाई में से करीब 10 करोड़ रुपये आदित्य ने खपाए थे.
About the AuthorPrashant Raiप्रशान्त राय मूल रूप से उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले के रहने वाले हैं. प्रशांत राय पत्रकारिता में पिछले 8 साल से एक्टिव हैं. अलग-अलग संस्थानों में काम करते हुए प्रशांत राय फिलहाल न्यूज18 हिंदी के साथ पिछले तीन …और पढ़ेंLocation :Varanasi,Uttar PradeshFirst Published :January 12, 2026, 22:01 ISThomeuttar-pradeshचोर-चोर मौसेरे भाई, पकड़ा गया कफ सिरप वाला शुभम के मौसा का लड़का

