Uttar Pradesh

अलोक सिपाही है पक्का सपाई.. विधानसभा में CM योगी आदित्यनाथ ने चुन-चुन कर दिया जवाब, क्या कोडीन कफ सिरप के मुद्दे पर फंस गई सपा

Last Updated:December 22, 2025, 15:21 ISTUP Assembly Session: यूपी विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन सोमवार को कोडीन कफ सिरप का मुद्दा सपा की तरफ से उठाया गया. नियम 56 के तहत चर्चा के दौरान सपा के सदस्यों ने आरोपियों के खिलाफ बुलडोजर एक्शन न होने और सत्ता पक्ष के संरक्षण का आरोप लगाया. विपक्ष के आरोपों का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा इस केस जुड़े आरोपियों के संबंध समाजवादी पार्टी से हैं. ख़बरें फटाफटUP Assembly Session: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का यूपी विधानसभा में जवाब लखनऊ. उत्तर प्रदेश विधानसभा में अनुपूरक बजट पेश होने के दौरान कोडीन युक्त कफ सिरप की अवैध तस्करी के मुद्दे पर जोरदार बहस हुई. नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडे ने नियम 56 के तहत नोटिस देकर इस मुद्दे पर चर्चा की मांग की, जिसे विधानसभा अध्यक्ष ने स्वीकार कर ली. सपा के सदस्यों द्वारा लगातार मांग की गई कि सरकार कब आरोपी अलोक सिंह समेत अन्य आरोपियों पर बुलडोजर की कार्रवाई करेगी. चर्चा का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चुन-चुनकर जवाब दिया. उन्होंने कहा कि अलोक सिपाही है पक्का सपाई. इतना ही नहीं उन्होंने सभी आरोपियों के सपा से संबंध होने के सबूत भी पेश किए और कहा कि बुलडोजर भी चलेगा. जिसके बाद कहा जा रहा है  कि क्या सपा इस मुद्दे को उठाकर खुद घिर गई.

मुख्यमंत्री ने सदन में चर्चा का जवाब देते हुए राज्य सरकार की सख्त कार्रवाई का ब्यौरा दिया और विपक्षी समाजवादी पार्टी (सपा) पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि इस अवैध कारोबार से जुड़े तार सपा के कुछ नेताओं और पदाधिकारियों से जुड़े हैं. सीएम योगी ने कहा कि प्रदेश के बाहर कोडीन युक्त सिरप के दुरुपयोग से मौत के मामले सामने आए हैं, लेकिन उत्तर प्रदेश में ऐसी कोई मौत नहीं हुई है. उन्होंने जोर देकर कहा कि यूपी इस मामले में बड़े पैमाने पर कार्रवाई करने वाला देश का पहला राज्य है. फूड सेफ्टी एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (FSDA) ने पहले ही 332 दुकानों पर छापेमारी की थी, जिसमें 136 प्रतिष्ठानों के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत कार्रवाई हुई. पुलिस की STF इस मामले में सक्रिय है और अब तक 77 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है. शेष अभियुक्तों की तलाश में छापेमारी जारी है.

सीएम ने कहा- एक्शन जारी है
मुख्यमंत्री ने बताया कि वाराणसी, सहारनपुर, गाजियाबाद, कानपुर और लखनऊ के होलसेलर्स के खिलाफ कार्रवाई चल रही है. राज्य में एक हजार से अधिक नमूनों की जांच के बाद अवैध तस्करी और स्टोरेज के मामलों में सख्त धाराओं के तहत मुकदमे दर्ज किए गए हैं. उन्होंने कहा कि कुछ लोग मनोरंजन और नशे के लिए इस सिरप का दुरुपयोग करते हैं, लेकिन सरकार इसे बर्दाश्त नहीं करेगी.

माफिया से संबंध किसके हैं?
सदन में विपक्ष के हंगामे के बीच सीएम योगी ने सपा पर सीधा हमला बोलते हुए कहा, “माफिया से संबंध किसके हैं, यह सब जानते हैं. कफ सिरप की अवैध तस्करी से आपके नेता जुड़े हैं. सच सदैव कड़वा होता है, सुन लीजिए.” उन्होंने वाराणसी के शुभम जायसवाल का जिक्र करते हुए कहा कि वह मनोज यादव के स्टोर का उपयोग करता था और उसके व्यापारिक साझेदारों में सपा प्रत्याशी अमित यादव और मिलिंद यादव शामिल हैं. अमित यादव और मिलिंद यादव के खातों से शुभम जायसवाल के खाते में लेन-देन हुआ है. मनोज यादव और राजीव यादव भी इस अवैध तस्करी में लिप्त पाए गए हैं.

कोई बचने वाला नहीं है
सीएम ने आगे कहा कि अमित यादव सपा युवजन सभा का पदाधिकारी है और उसकी अखिलेश यादव के साथ फोटो भी है. अमित यादव ने दुबई की यात्रा भी की है. इसके अलावा विभोर राणा को सपा सरकार ने ही लाइसेंस जारी किया था, जबकि आलोक सिपाही ‘पक्का सपाई’ है, जिसे उन्होंने बर्खास्त किया था. योगी आदित्यनाथ ने चेतावनी भरे लहजे में कहा, “इसके खिलाफ बड़े स्तर पर कार्रवाई हो रही है. कोई बचने वाला नहीं है. अंतिम कार्रवाई तक आप में से कई लोग फातिहा पढ़ने जाएंगे. आपको हम फातिहा पढ़ने लायक नहीं छोड़ेंगे. माफिया के खिलाफ कैसे कार्रवाई होती है, यह सपा से बेहतर कोई नहीं जानता. सपा गुमराह करना बंद करे. अपराधियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होगी.”About the AuthorAmit Tiwariवरिष्ठ संवाददाताअमित तिवारी, News18 Hindi के डिजिटल विंग में प्रिंसिपल कॉरेस्पॉन्डेंट हैं. वर्तमान में अमित उत्तर प्रदेश की राजनीति, सामाजिक मुद्दों, ब्यूरोक्रेसी, क्राइम, ब्रेकिंग न्यूज और रिसर्च बेस्ड कवरेज कर रहे हैं. अख़बार…और पढ़ेंLocation :Lucknow Cantonment,Lucknow,Uttar PradeshFirst Published :December 22, 2025, 15:21 ISThomeuttar-pradeshअलोक सिपाही है पक्का सपाई.. विधानसभा में CM योगी ने चुन-चुन कर दिया जवाब

Source link

You Missed

Scroll to Top