Uttar Pradesh

बरेली न्यूज: सूडान वाले दोस्त के साथ आया था बरेली, फिर कर दिया ऐसा काम, अब पीछे लग गई खुफिया एजेंसी

उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में पुलिस ने मेडिकल की पढ़ाई करने वाले एक नाइजीरियन छात्र को गिरफ्तार किया है, जिसने फर्जी दस्तावेजों के जरिए अपने वीजा का टाइम पीरियड बढ़ा लिया था. इतना ही नहीं, फर्जी दस्तावेजों के जरिए ही बरेली की रुहेलखंड यूनिवर्सिटी में एडमिशन भी ले लिया था. नाइजीरियन छात्र युसूफ वाला मुस्तफा अब से करीब 11 महीने पहले दक्षिणी सूडान के रहने वाले अपने दोस्त अयूब अली के साथ भारत आया था. जिसने पहले पंजाब की सिटी यूनिवर्सिटी में बीसीए में एडमिशन लिया था और 6 महीने बाद ही पंजाब से पढ़ाई छोड़कर बरेली आ गया था.

पुलिस अधिकारियों की मानें तो युसूफ वाला मुस्तफा दक्षिणी सूडान के रहने वाले अपने दोस्त अयूब अली के साथ 19 जनवरी 2025 को भारत आया था और दोनों ने पंजाब की सिटी यूनिवर्सिटी में एडमिशन ले लिया था. लेकिन कुछ ही समय बाद वह पंजाब से उत्तर प्रदेश के बरेली शहर आ गया था, जहां उसने फर्जी दस्तावेजों के जरिए बरेली की महात्मा ज्योतिबा फूले रोहिलखंड विश्वविद्यालय में बीएएमएस में एडमिशन ले लिया था और रोहिलखंड विश्वविद्यालय के ही हॉस्टल में रहने लगा था. खास बात यह है कि जहां युसूफ वाला मुस्तफा ने फर्जी दस्तावेजों के जरिए एडमिशन लिया था.

वहीं अपने वीजा की समय अवधि बढ़ाने के लिए उसने एफ आर आर ओ के फर्जी दस्तावेज तैयार कर अपने वीजा की अवधि बढ़ा ली थी. फिलहाल पुलिस ने एक शिकायत के बाद नाइजीरियन छात्र युसूफ वाला मुस्तफा और उसके दोस्त अयूब अली के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया और बरेली में रहकर मेडिकल की पढ़ाई करने वाले नाइजीरियाई छात्र युसूफ वाला मुस्तफा को गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल अब पुलिस के साथ-साथ सुरक्षा और खुफिया एजेंसियों ने भी अपने-अपने स्तर से युसूफ वाला मुस्तफा से पूछताछ शुरू कर दी है कि आखिर उसकी भारत आने के पीछे की क्या मनसा थी?

You Missed

authorimg
Uttar PradeshJan 28, 2026

Ayodhya Rape Case: सपा नेता मोईद खान ने नहीं किया था रेप, नौकर राजू खान निकला दोषी, DNA टेस्ट से खुलासा

Last Updated:January 28, 2026, 17:47 ISTउत्तर प्रदेश के अयोध्या जिले के भदरसा थाना क्षेत्र में चर्चित गैंगरेप मामले में…

authorimg
Uttar PradeshJan 28, 2026

सब भाड़ में जाएं… प्रतीक ने सबकुछ कर लिया ठीक, फिर वीडियो में किसे गाली दे रहे, अपर्णा के साथ फोटो किया पोस्ट

Last Updated:January 28, 2026, 16:46 ISTमुलायम सिंह यादव के छोटे बेटे प्रतीक यादव और उनकी पत्नी अपर्णा यादव…

Scroll to Top