Health

yoga after dinner to get relief from gas and constipation janiye raat ke yogasana samp | Yoga after dinner: अगर पेट में रहती है गैस, तो रात का खाना खाने के बाद जरूर करें ये 2 योगासन



पेट की तमाम समस्याओं के पीछे हमारी जीवनशैली का दोष माना जा सकता है. पूरे दिन कुर्सी पर बैठकर काम करना, तनाव, अस्वस्थ खानपान आदि के कारण पाचन तंत्र कमजोर हो जाता है. जैसे ही पाचन कमजोर होता है, वैसे ही पेट में गैस की शिकायत होने लगती है. वहीं, सुबह के समय पेट साफ होने में भी कठिनाई होती है. जिस व्यक्ति का पेट साफ नहीं होता, वो पूरे दिन ढंग से काम नहीं कर पाता. लेकिन इन सभी समस्याओं को दूर करने के लिए आप योगा की मदद (Yoga for stomach problems) ले सकते हैं.
रात का खाना खाने के बाद दो योगासनों को करने से आपका पाचन तंत्र मजबूत होगा और पेट में गैस या कब्ज की समस्या (Yoga for gas problem) से राहत मिलेगी. यही नहीं, बल्कि ये दोनों योगासन आप खाना खाने के बाद बिस्तर पर ही कर सकते हैं. आइए इन्हें करने का तरीका जानते हैं.
ये भी पढ़ें: Exercise for Constipation: सुबह-सुबह पेट खुलकर होगा साफ, बस इनमें से कोई भी एक्सरसाइज करना शुरू कर दें
डिनर करने के बाद करें ये योगासन – Yoga after dinnerगैस की समस्या और कब्ज से राहत पाने के लिए निम्नलिखित योगासनों को रात का खाना यानी डिनर करने के कम से कम 15 मिनट बाद करना चाहिए.
वज्रासन – Vajrasana

सबसे पहले बिस्तर पर घुटने मोड़कर बैठ जाएं.
अपने पंजों को बाहर की तरफ रखें और कूल्हों को एड़ियों पर टिकाएं.
ध्यान रखें कि दोनों एड़ी एक-दूसरे के साथ रखी हों.
अब दोनों हथेलियों को छत की तरफ करके घुटनों पर रख लें.
कमर को सीधा करके और आंखों को सामने की तरफ रखें.
इस आसन में आराम से लंबी और गहरी सांस लेते रहें.
ध्यान रखें कि घुटने या टखनों की चोट से परेशान मरीज इस योगासन को ना करें.
ये भी पढ़ें: Yoga for kids: अगर बच्चों का पढ़ाई में नहीं लगता ध्यान, तो करवाएं ये योगासन
सुखासन – Sukhasana

इस आसन को करने के लिए बिस्तर पर बैठ जाएं.
दोनों पैरों को क्रॉस करके बैठ जाएं.
दोनों हथेलियों को छत की तरफ करके घुटनों के ऊपर रख लें.
पीठ और कमर को सीधा रखें और सामने की तरफ मुंह रखें.
आंखों को आराम से बंद कर करके गहरी व लंबी सांस लें.
यहां दी गई जानकारी किसी भी चिकित्सीय सलाह का विकल्प नहीं है. यह सिर्फ शिक्षित करने के उद्देश्य से दी जा रही है.



Source link

You Missed

Training aircraft crashes after hitting electricity wireline in MP’s Seoni district
Top StoriesDec 9, 2025

मध्य प्रदेश के सियोनी जिले में एक प्रशिक्षण विमान ने बिजली के तार के साथ टकराकर क्रैश हो गया।

भोपाल: मध्य प्रदेश के सियोणी जिले में सोमवार शाम को एक प्रशिक्षण विमान एक 33 केवी विद्युत तार…

Kuki-Zo community condemns Meitei BJP MLA’s unannounced visit to Ukhrul relief camp
Top StoriesDec 9, 2025

कुकी-ज़ो समुदाय ने मेइतेी बीजेपी विधायक की अनप्रिय युकुरुल राहत शिविर की अनचाही यात्रा की निंदा की

मणिपुर के कुकी-ज़ो समुदाय ने मेइती बीजेपी विधायक युमनाम खेमचंद सिंह की लिटान सरईखोंग रिलीफ कैंप में अनिवार्य…

MP minister’s brother held as police bust inter-state ganja racket in Satna
Top StoriesDec 9, 2025

मध्य प्रदेश के मंत्री के भाई को गिरफ्तार किया गया जैसे पुलिस ने सतना में अंतर-राज्यीय गांजा रैकेट का भंडाफोड़ किया

भोपाल: मध्य प्रदेश के सतना जिले में एक कथित अंतर-राज्यीय गांजा तस्करी रैकेट का भंडाफोड़ हुआ है। इस…

Who Is David Ellison? 5 Things to Know About the Paramount CEO
HollywoodDec 9, 2025

डेविड एलिसन कौन है? पैरामाउंट सीईओ के बारे में 5 चीजें जानने के लिए – हॉलीवुड लाइफ

चित्र स्रोत: फिल्ममैजिक डेविड एलिसन 2025 में अपनी कंपनी स्काइडांस मीडिया के पैरामाउंट के साथ मिलान के बाद…

Scroll to Top