Health

yoga after dinner to get relief from gas and constipation janiye raat ke yogasana samp | Yoga after dinner: अगर पेट में रहती है गैस, तो रात का खाना खाने के बाद जरूर करें ये 2 योगासन



पेट की तमाम समस्याओं के पीछे हमारी जीवनशैली का दोष माना जा सकता है. पूरे दिन कुर्सी पर बैठकर काम करना, तनाव, अस्वस्थ खानपान आदि के कारण पाचन तंत्र कमजोर हो जाता है. जैसे ही पाचन कमजोर होता है, वैसे ही पेट में गैस की शिकायत होने लगती है. वहीं, सुबह के समय पेट साफ होने में भी कठिनाई होती है. जिस व्यक्ति का पेट साफ नहीं होता, वो पूरे दिन ढंग से काम नहीं कर पाता. लेकिन इन सभी समस्याओं को दूर करने के लिए आप योगा की मदद (Yoga for stomach problems) ले सकते हैं.
रात का खाना खाने के बाद दो योगासनों को करने से आपका पाचन तंत्र मजबूत होगा और पेट में गैस या कब्ज की समस्या (Yoga for gas problem) से राहत मिलेगी. यही नहीं, बल्कि ये दोनों योगासन आप खाना खाने के बाद बिस्तर पर ही कर सकते हैं. आइए इन्हें करने का तरीका जानते हैं.
ये भी पढ़ें: Exercise for Constipation: सुबह-सुबह पेट खुलकर होगा साफ, बस इनमें से कोई भी एक्सरसाइज करना शुरू कर दें
डिनर करने के बाद करें ये योगासन – Yoga after dinnerगैस की समस्या और कब्ज से राहत पाने के लिए निम्नलिखित योगासनों को रात का खाना यानी डिनर करने के कम से कम 15 मिनट बाद करना चाहिए.
वज्रासन – Vajrasana

सबसे पहले बिस्तर पर घुटने मोड़कर बैठ जाएं.
अपने पंजों को बाहर की तरफ रखें और कूल्हों को एड़ियों पर टिकाएं.
ध्यान रखें कि दोनों एड़ी एक-दूसरे के साथ रखी हों.
अब दोनों हथेलियों को छत की तरफ करके घुटनों पर रख लें.
कमर को सीधा करके और आंखों को सामने की तरफ रखें.
इस आसन में आराम से लंबी और गहरी सांस लेते रहें.
ध्यान रखें कि घुटने या टखनों की चोट से परेशान मरीज इस योगासन को ना करें.
ये भी पढ़ें: Yoga for kids: अगर बच्चों का पढ़ाई में नहीं लगता ध्यान, तो करवाएं ये योगासन
सुखासन – Sukhasana

इस आसन को करने के लिए बिस्तर पर बैठ जाएं.
दोनों पैरों को क्रॉस करके बैठ जाएं.
दोनों हथेलियों को छत की तरफ करके घुटनों के ऊपर रख लें.
पीठ और कमर को सीधा रखें और सामने की तरफ मुंह रखें.
आंखों को आराम से बंद कर करके गहरी व लंबी सांस लें.
यहां दी गई जानकारी किसी भी चिकित्सीय सलाह का विकल्प नहीं है. यह सिर्फ शिक्षित करने के उद्देश्य से दी जा रही है.



Source link

You Missed

GST Council meet should not be for headline grabbing, must advance cooperative federalism: Congress
Top StoriesSep 4, 2025

कांग्रेस ने कहा कि उसने 2005 के एसओआई प्रोटोकॉल को क्यों शुरू किया था, जिसके बाद मिजोरम के कुकी और जो के समूहों ने मणिपुर में एक नए समझौते पर हस्ताक्षर किए

मणिपुर में शांति के लिए एक बड़ा कदम: कुकी ज़ो काउंसिल ने राष्ट्रीय राजमार्ग-02 को खुला कर दिया…

Man poses as Army para commando officer, dupes woman of Rs 70,000 on pretext of marriage in UP
IMD to install four more weather radars in J&K to boost disaster forecasting, early warnings
Top StoriesSep 4, 2025

भारतीय मौसम विभाग (IMD) जम्मू और कश्मीर में चार और मौसम वेदिका स्थापित करेगा, जिससे आपदा पूर्वानुमान और समय पर अलर्ट में सुधार होगा।

नई दिल्ली: जम्मू और कश्मीर (जेएंडके) में अनोखे प्राकृतिक आपदाओं के कारण, भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने मिशन…

Scroll to Top