Uttar Pradesh

लखनऊ में आपका घर 9 लाख रुपये में मिलेगा, आज से रजिस्ट्रेशन शुरू, जानें कैसे करें अप्लाई

लखनऊ में एलडीए दे रहा है सस्ता घर, 9 लाख रुपये में मिलेंगे फ्लैट

लखनऊः देश में इस वक्त त्योहार का माहौल चल रहा है. चारों तरफ लोग जमकर खरीदारी कर रहे हैं. चाहे गाड़ी हो या फिर कोई सामान. इस बीच एलडीए की तरफ से फेस्टिव सीजन पर बड़ा तोहफा दिया जा रहा है, जिसके जरिए लोगों को अपना आशियाना बनाने का सपना पूरा हो सकता है. एलडीए का यह तोहफा अल्प आय और मध्यम वर्ग के लोगों के लिए है. एलडीए ने दो आवासीय योजना लॉन्च किया है, जिसका नाम है, सरदार पटेल आवासीय योजना और अटल आवासीय योजना. इस योजना के तहत बने फ्लैट देवपुरा और डालीबाग में हैं. फ्लैट लेने के लिए एलडीए की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं, आज से रजिस्ट्रेशन चालू हो गया है.

बता दें कि इस योजना के तहत यह फ्लैट लखनऊ के डालीबाग इलाके में मुख्तार अंसारी के कब्जे वाली जमीन पर बने हैं. एलडीए ने कुल 2,568 फ्लैट्स बनाए हैं, जिनकी कीमत 9.82 लाख से शुरू है. डालीबाग में 72 EWS फ्लैट 10.70 लाख में उपलब्ध है. जिसका ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 4 अक्टूबर से चालू होगा और 3 नवम्बर तक चलेगा. लॉटरी सिस्टम से फ्लैट मिलेंगे.

अटल नगर आवासीय योजना में क्या खास

देवपुर पारा में लॉन्च की गई अटल नगर आवासीय योजना अल्प आय और मध्यम वर्ग के लोगों के आशियाने के सपने को पूरा करेगी. इस योजना में 12 से लेकर 19 मंजिल के 15 टॉवरों में कुल 2496 फ्लैट्स होंगे. इसमें से 1832 भवन 1 बीएचके और 664 भवन 2 बीएचके के होंगे. ये भवन 30 वर्गमीटर से लेकर 54.95 वर्गमीटर क्षेत्रफल के होंगे. जिनकी कीमत 9.82 लाख रुपये से शुरू होगी.

क्या क्या होगी सुविधाएं

एलडीए ने इस अफोर्डेबल हाउसिंग स्किम में लिफ्ट की भी सुविधा दी है. इससे फ्लैट लेने वालों को आवाजाही में कोई परेशानी नहीं होगी. इसके अलावा साफ पानी, बिजली, पावर बैकअप, सुरक्षा व्यवस्था, ग्रीन एवं किड्स प्ले एरिया और पार्किंग की सुविधा होगी.

You Missed

CAQM empowers DCs to take penal action against govt officials who fail to curb stubble burning
Top StoriesOct 4, 2025

केंद्रीय वायु शुद्धि आयोग ने सरकारी अधिकारियों के खिलाफ जो स्टॉबल बर्निंग को रोकने में असफल हैं, उन पर कार्रवाई करने के लिए उपायुक्तों को शक्ति दी है।

पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और दिल्ली में धान के अवशेष जलाने के मामले में अधिकारियों के खिलाफ…

Allahabad HC grants bail to man accused of sharing 'Pakistan Zindabad' post
Top StoriesOct 4, 2025

अल्लाहाबाद हाई कोर्ट ने ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ पोस्ट साझा करने के आरोप में गिरफ्तार व्यक्ति को जमानत दी

प्रयागराज: अल्लाहाबाद उच्च न्यायालय ने सोशल मीडिया पर पाकिस्तान की प्रशंसा करने वाली एक पोस्ट के लिए एक…

Scroll to Top