Uttar Pradesh

लखनऊ में सरकारी प्रोजेक्ट में गबन का आरोपी गिरफ्तार, पढ़ें यूपी की अहम खबरें

UP News Live: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जिसमें तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया. हादसा शिवकुटी थाना क्षेत्र के मजार चौराहे के पास हुआ. जानकारी के मुताबिक, चार युवक कटरा से शोभा यात्रा देखकर एक ही बाइक पर घर लौट रहे थे. बाइक तेज रफ्तार में थी और अंधेरे में बिजली के पोल से टकरा गई. टक्कर के बाद बाइक सवार सड़क पर गिर पड़े, तभी एक अज्ञात वाहन ने उन्हें कुचल दिया. इस हादसे में आदर्श, शनि और आशुतोष नाम के युवकों की मौत हो गई, जबकि एक अन्य युवक घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है. पढ़ते रहिए यूपी की पल-पल की खबरें….

Bijnor News: बाढ़ की बढ़ी आशंकापहाड़ों पर लगातार हो रही भारी बारिश की वजह से बिजनौर जिले में मालन नदी का जल स्तर अचानक से बढ़ने लगा है. कुछ दिनों पहले ही सिंचाई विभाग ने बल्लियां और बालू के बोरो से तटबंध को बचाया था. लेकिन, तेज पानी के बहाव में तटबंध फिर से क्षतिग्रस्त हो गया. लकड़ी की बल्लियां भी तेज बहाव पानी में बह गई. तटबंध क्षतिग्रस्त होने से गांवों में बाढ़ की आशंका बढ़ गई है.

बाराबंकी में 40 साल पुराने मुकदमे का निस्तारण, डीएम की तत्परता से मिला न्याय
बाराबंकी में जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी की पहल से चार दशक से लंबित मुकदमे का निपटारा हुआ. मसीहुद्दीन बनाम माफिया खातून नामक यह चकबंदी मामला 40 साल से न्यायालय में लंबित था. पीड़ित रामसेवक ने जून माह में जनता दर्शन में डीएम से न्याय की गुहार लगाई थी. डीएम के निर्देश पर मुकदमे का निस्तारण कर पीड़ित को राहत मिली. रामसेवक ने 40 साल बाद न्याय मिलने पर डीएम का आभार व्यक्त किया. डीएम ने कहा कि समयबद्ध व पारदर्शी समाधान प्रशासन की प्राथमिकता है, जिससे जिले के लाखों वादकारियों को उम्मीद जगी है.

लखनऊ में सरकारी प्रोजेक्ट में गबन का आरोपी गिरफ्तार

लखनऊ में 5.74 करोड़ रुपए के गबन के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. ईओडब्ल्यू ने पटना से व्यापारी हर्ष अग्रवाल को गिरफ्तार किया है. मामला 2011 का है, जब लखीमपुर खीरी बाढ़ खंड शारदानगर में बाढ़ निरोधक कार्यों के लिए घटिया क्वालिटी के जीईओ टेक्सटाइल बैग की सप्लाई की गई थी. यह सप्लाई हर्ष अग्रवाल की फर्म दुधवा फूड इंडिया और दो अन्य कंपनियों को केंद्र सरकार की सहायता से दिए गए ठेके के तहत करनी थी. मामले में एलाइंस कंस्ट्रक्शन के सैफ़ जहीर और अबरार अहमद के खिलाफ पहले ही चार्जशीट दाखिल हो चुकी है.

आजम खान को इलाहाबाद हाईकोर्ट से मिली जमानत

आजम खान.

समाजवादी पार्टी (सपा) के कद्दावर नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री मोहम्मद आजम खान को इलाहाबाद हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिली है. रामपुर के चर्चित क्वालिटी बार कब्जा मामले में हाईकोर्ट ने उनकी जमानत याचिका मंजूर कर ली है. जस्टिस समीर जैन की सिंगल बेंच ने दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद यह फैसला सुनाया. इस तरह आजम खान को तमाम मामलों में जमानत मिल गई और उनके जेल से बाहर आने का रास्‍ता साफ हो गया है. जमानत मंजूर होने और आजम खान के जेल से बाहर आने से नई सियासी हलचल देखने को मिल सकती है. खासकर रामपुर और पश्चिमी उत्तर प्रदेश की सियासत में.

‘तुम पास आये, यूं मुस्कुराये…’, बॉलीवुड गाने गाकर सोशल मीडिया पर छा गए नाइजीरियन छात्र

Bareilly News: बरेली के महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय (एमजेपीआरयू) में पढ़ रहे नाइजीरियाई छात्र इन दिनों सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. वायरल हो रहे वीडियो में ये छात्र न सिर्फ हिंदी गाने गाते नजर आ रहे हैं, बल्कि भारतीय संस्कृति, भाषा और परंपराओं को भी दिल से अपना रहे हैं. हॉस्टल में पतंग बनाना, भक्ति संगीत सुनना और हिंदी पढ़ना- इन सभी गतिविधियों से ये छात्र न केवल शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं बल्कि भारत के रंग में रंगते भी जा रहे हैं. पूरी पढ़ें खबर 

सीतापुर में चोरी का खुलासा, तीन चोर गिरफ्तार

सीतापुर पुलिस ने चोरी की बड़ी वारदात का 72 घंटे में खुलासा कर दिया. रामकोट थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए वारदात में शामिल तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है. गैंग का सरगना शादाब ने न्यायालय में सरेंडर किया, जिस पर करीब 30 मुकदमे दर्ज हैं. पुलिस ने पकड़े गए चोरों से 5 लाख रुपये कीमत के जेवरात, 27 हजार नगदी और एक बाइक बरामद की है. पुलिस का कहना है कि शादाब और उसका गैंग लंबे समय से क्षेत्र में चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहा था. इस खुलासे से इलाके के लोगों ने राहत की सांस ली है.

16 IPS अधिकारियों के तबादले

नवरात्रि के आगमन से ठीक पहले उत्तर प्रदेश सरकार ने कानून-व्यवस्था को मजबूत करने के लिए पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल किया है. प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद ने 16 IPS अधिकारियों के तबादले किए गए हैं, जिसमें 10 जिलों के पुलिस कप्तानों को बदला गया है. विशेष रूप से देवरिया, आजमगढ़ और कुशीनगर के एसपी को डीजीपी मुख्यालय से अटैच कर साइडलाइन कर दिया गया है.

Bareilly News: दिशा पाटनी के पिता जगदीश पाटनी की न्यूज 18 से खास बातचीत

यूपी के गाजियाबाद में हाल ही में हुए एक हाई-प्रोफाइल एनकाउंटर के बाद बॉलीवुड अभिनेत्री दिशा पाटनी के पिता और रिटायर्ड डिप्टी एसपी जगदीश पाटनी ने न्यूज 18 से विशेष बातचीत की. इस बातचीत में उन्होंने पहली बार अपने और परिवार के ऊपर मंडराते खतरे, पुलिस की कार्यप्रणाली और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सहयोग को लेकर विस्तार से चर्चा की. यह भी देखें….

Hamirpur News: बाइक सवार ने स्कूल जा रही छात्रा का अपहरण करने का प्रयास, परिजन बने नायक

हमीरपुर के राठ कोतवाली क्षेत्र में बाइक सवार युवक ने स्कूल जा रही एक छात्रा का अपहरण करने का प्रयास किया. छात्रा के परिजनों ने तुरंत उसका पीछा किया, जिससे युवक डरकर छात्रा को छोड़कर भाग गया. छात्रा के पिता ने आरोपी युवक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. बताया गया है कि आरोपी युवक आय दिन छात्रा और उसके परिजनों को जान-माल की धमकी भी देता था. घटना से आक्रोशित छात्रा और उसके पिता ने एसपी से शिकायत कर आरोपी पर सख्त कार्रवाई की मांग की है. पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है.

Unnao news: सरस्वती मेडिकल कॉलेज बना ‘अखाड़ा’, छात्रों के दो गुटों में जमकर मारपीट, कई घायलउन्नाव के सरस्वती मेडिकल कॉलेज में वर्चस्व को लेकर छात्रों के दो गुट आपस में भिड़ गए. मामूली कहासुनी से शुरू हुआ विवाद इतना बढ़ गया कि कॉलेज का माहौल अखाड़ा बन गया. एक गुट के छात्रों ने दूसरे गुट के छात्र को बेल्टों, लात-घूंसों से बेरहमी से पीटा, जिसके बाद पीड़ित छात्र के दोस्तों ने भी पलटवार करते हुए हमलावर गुट के छात्रों को पीटा. इस हिंसक झगड़े में कई छात्रों को गंभीर चोटें आई हैं. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को संभाला और मामले में FIR दर्ज कर ली है. पुलिस ने चार छात्रों को हिरासत में लेकर शांतिभंग की धारा में चालान किया है.

घटना सोहरामऊ थाना क्षेत्र के सरस्वती मेडिकल कॉलेज की है। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है, साथ ही कॉलेज प्रशासन से भी रिपोर्ट तलब की गई है।

Ghaziabad News: घर और दुकान खरीदना होने वाला है महंगा, सर्कल रेट में 15% से 40% तक बढ़ोतरी की तैयारी

यूपी के गाजियाबाद में प्रॉपर्टी खरीदने की सोच रहे लोगों के लिए बड़ी खबर है. जिले में अगले महीने तक सर्कल रेट बढ़ाए जाने की तैयारी की जा रही है, जिससे घर और दुकान खरीदना महंगा हो जाएगा. सूत्रों के अनुसार, सर्कल रेट में 15% से लेकर 40% तक की बढ़ोतरी प्रस्तावित है. वेव सिटी जैसे विकसित इलाकों में इसका सबसे ज्यादा असर देखने को मिलेगा, जहां 40% तक रेट बढ़ने की संभावना है. इसके अलावा, दुकानों के निर्माण की दर पहली बार बढ़ाई गई है, जो अब 20,000 रुपये प्रति वर्ग मीटर तय की गई है.

Bareilly News: दिशा पाटनी के पिता ने फोन पर की सीएम योगी से बातचीत

बरेली में दिशा पाटनी के पिता और रिटायर्ड डिप्टी एसपी जगदीश पाटनी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से फोन पर बात की. इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री का धन्यवाद करते हुए परिवार की सुरक्षा पर संतोष व्यक्त किया.

Ghaziabad News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का कल संभावित दौरा, तैयारियों में जुटा प्रशासन

गाजियाबाद में कल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का संभावित दौरा प्रस्तावित है. मुख्यमंत्री यहां विकसित भारत, विकसित उत्तर प्रदेश कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. कार्यक्रम का आयोजन गाजियाबाद के पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में होना है. सीएम योगी के दौरे को लेकर शहर में व्यापक साफ-सफाई और सुरक्षा व्यवस्था के तहत तैयारियां तेजी से की जा रही हैं. प्रशासन और नगर निगम की टीमें लगातार मैदान में जुटी हैं.

Pratapgarh News: प्रतापगढ़ में पुलिस और लुटेरे के बीच हुई मुठभेड़, लुटेरे को लगी गोलीप्रतापगढ़ में बीते 16 सितंबर को हुई एक लूट के मामले में पुलिस और लुटेरे के बीच चेकिंग के दौरान मुठभेड़ हो गई. इस मुठभेड़ में लुटेरे मान सिंह के पैर में गोली लगी. घायल लुटेरे को तुरंत मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने घटना स्थल से लूट के 2200 रुपए और बाइक बरामद कर ली है. लुटेरा एक व्यक्ति से नगदी और मोबाइल लूट कर फरार हो रहा था, जिसकी तलाश पुलिस कर रही थी. यह मुठभेड़ दिलीपपुर थाना के शिवसत गांव के पास हुई.

Source link

You Missed

J&K police launch massive crackdown on SIM misuse by terror operatives
Top StoriesNov 9, 2025

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने आतंकवादी संचालकों द्वारा एसआईएम का दुरुपयोग करने के लिए बड़े पैमाने पर कार्रवाई शुरू की है।

श्रीनगर: शनिवार को काउंटर इंटेलिजेंस कश्मीर (सीआईके) ने घाटी के तीन जिलों में विभिन्न स्थानों पर तलाशी लेने…

perfGogleBtn
Uttar PradeshNov 9, 2025

यह सुपर वेजिटेबल रखता है आपकी आंखें, हड्डियां और दिल स्वस्थ, कुछ ही दिनों में दिखेंगे नतीजे, जानिए इसके फायदे

पालक: एक सुपर वेजिटेबल जो आपकी सेहत के लिए किसी खजाने से कम नहीं है पालक एक हरी…

Scroll to Top