Uttar Pradesh

योगी जी का धन्यवाद… बहुत कम समय में आपने ठिकाने लगा दिया, एनकाउंटर के बाद दिशा पाटनी के पिता ने मुख्यमंत्री से की बात, जताया आभार।

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में रहने वाली अभिनेत्री दिशा पाटनी के पिता जगदीश पाटनी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आभार जताया है. जगदीश पाटनी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से फोन पर बात की और उन्हें धन्यवाद दिया कि उनके घर पर फायरिंग करने वालों को बहुत कम समय में ठिकाने लगा दिया गया. यह घटना बरेली के थाना कोतवाली इलाके के सिविल लाइंस में हुई थी, जहां दिशा पाटनी का घर है.

जगदीश पाटनी ने बरेली पुलिस अधिकारियों के माध्यम से एक वीडियो जारी कर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बातचीत का खुलासा करते हुए धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनके घर पर फायरिंग करने वालों को मारने के लिए जीरो टॉलरेंस नीति के तहत खुली छूट दी थी.

बता दें कि दिशा पाटनी के घर पर दो बार फायरिंग की गई थी. बदमाशों ने 11 सितंबर को देर रात रेकी के बाद हवाई फायरिंग की थी और फिर 12 सितंबर को सुबह करीब 3:30 बजे फायरिंग की थी. इसमें करीब आधा दर्जन गोलियां दिशा पाटनी के घर पर दागी गई थीं.

इस मामले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पुलिस को जीरो टॉलरेंस नीति के तहत खुली छूट दी थी. जगदीश पाटनी ने बरेली पुलिस अधिकारियों के माध्यम से एक वीडियो जारी कर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बातचीत का खुलासा करते हुए धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनके घर पर फायरिंग करने वालों को मारने के लिए जीरो टॉलरेंस नीति के तहत खुली छूट दी थी.

दिशा पाटनी के घर अभेद्य सुरक्षा एनकाउंटर के बाद दिशा पाटनी के घर की सुरक्षा भी कड़ी कर दी गई है. गली में आने-जाने वाले हर व्यक्ति की सघन तलाशी ली जा रही है और पूछताछ के बाद ही आगे जाने दिया जा रहा है.

गाजियाबाद में मारे गए दोनों बदमाश उत्तर प्रदेश पुलिस ने दिल्ली पुलिस के इंटरस्टेट कोऑर्डिनेशन के बाद दोनों बदमाशों को बुधवार शाम मार गिराया. जैसे ही दोनों बदमाशों को मार गिराए जाने की खबर बरेली पहुंची, दिशा पाटनी के घर के बाहर सुरक्षा और कड़ी कर दी गई. हालांकि, जगदीश पाटनी शुरू से ही सुरक्षा व्यवस्था को लेकर संतुष्ट थे और उन्होंने सुरक्षा पर भरोसा जताया था.

You Missed

authorimg
Uttar PradeshSep 18, 2025

उत्तर प्रदेश के इन गांवों में क्यों मचा है हड़कंप, ग्रामीणों की उड़ी नींद, रातभर दे रहे पहरा, जानिए आखिर क्या है वजह?

उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले में ग्रामीणों की नींद उड़ गई है। यहां के कई गांवों में चोरी…

Scroll to Top