Last Updated:August 26, 2025, 06:25 ISTSaharanpur News: पूर्व एमएलसी हाजी इकबाल के चारों बेटे आखिरकार जेल से बाहर आ ही गए. सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलने के बाद सोमवार देर शाम चारों को सहारनपुर जेल से रिहाई मिल गई. Saharanpur News; हाजी इकबाल के चारों बेटे जेल से आए बाहर
सहारनपुर. पूर्व एमएलसी हाजी इकबाल के चारों बेटे आखिरकार जेल से बाहर आ गए हैं. जावेद, वाजिद, अफ़ज़ाल और अलीशान लंबे समय से जेल में थे, लेकिन सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद अब इन्हें जमानत पर रिहाई मिल चुकी है. सहारनपुर में सोमवार शाम से ही जिला जेल के बाहर समर्थकों की भीड़ जुटी हुई थी. दरअसल, नवंबर 2024 में इनके वकील ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाज़ा खटखटाया था. आरोप था कि जमानत मिलने के बावजूद प्रशासन इन्हें बार-बार नए मामलों में फंसाकर कर जेल में ही रखता है.
13 अगस्त को इन पर मिर्ज़ापुर थाने में एससी-एसटी एक्ट समेत कई धाराओं में मुक़दमा दर्ज कर दोबारा गिरफ्तारी दिखा दी गई. लेकिन 22 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट ने इस पूरे मामले पर सवाल उठाए और रिहाई का आदेश दिया. दो दिन की छुट्टियों की वजह से कार्रवाई अटक गई थी, लेकिन सोमवार को अदालत ने साफ़ कहा, ‘चारों भाइयों को तुरंत रिहा किया जाए.’
सोमवार देर शाम हुई रिहाई
आदेश मिलते ही जिला जेल प्रशासन हरकत में आया और सोमवार देर शाम चारों बेटों की रिहाई पूरी कर दी. इस दौरान जेल गेट के बाहर बड़ी संख्या में समर्थक मौजूद रहे. गौरतलब है कि हाजी इकबाल के भाई महमूद एक मामले में दोषी साबित हो चुके हैं और उनकी जमानत याचिका अभी लंबित है. लेकिन इकबाल के चारों बेटे अब जेल से बाहर हैं और सहारनपुर की सियासत में उनके बाहर आते ही हलचल तेज हो गई है.
हाजी इकबाल अभी भी फरार
वहीं, हाजी इकबाल अभी भी फरार हैं. उनका एक वीडियो सऊदी अरब से सामने आया था, जिसमें मिर्जापुर के इंस्पेक्टर के साथ नोटिस की तामिल की बात हो रही थी. अब देखना यह है कि हाजी इकबाल वापस आते हैं या नहीं.
Amit Tiwariवरिष्ठ संवाददाताPrincipal Correspondent, LucknowPrincipal Correspondent, Lucknow न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।Location :Saharanpur,Uttar PradeshFirst Published :August 26, 2025, 06:25 ISThomeuttar-pradeshपूर्व एमएलसी हाजी इकबाल के चारों बेटों की मिली जमानत, जेल से आए बाहर