Last Updated:August 26, 2025, 04:01 ISTAaj ka Mesh Rashifal 26 August : मेष राशि वालों का शादीशुदा जीवन खुशहाल रहेगा. परेशानियां दूर होंगी. लाइफ पार्टनर के साथ खुलकर बातचीत करेंगे. पार्टनर के साथ पिकनिक स्पॉट पर जा सकते हैं.मेष राशि अयोध्या. व्यक्ति के जीवन में राशि चक्र की सभी 12 राशियों और सभी नौ ग्रहोंं का विशेष प्रभाव होता है. इसी के आधार पर ज्योतिषी व्यक्ति की कुंडली और भविष्य का आकलन करते हैं. ज्योतिष गणना के अनुसार प्रतिदिन ग्रह गोचर की स्थिति में बदलाव होता है. इसकी वजह से दैनिक राशिफल पर भी प्रभाव पड़ता है. आज हरतालिका तीज है और आज का दिन मेष राशि के जातकों के लिए बेहद शुभ रहेगा. अयोध्या के ज्योतिष पंडित कल्कि राम बता रहे हैं कि आज कई शुभ योग के निर्माण हो रहे हैं. इनमें शिव वास योग, सर्वार्थ सिद्धि योग और अमृत सिद्धि योग बन रहा है. इनकी वजह से मेष राशि के जीवन में हर तरह के सुखों की प्राप्ति होने वाली है.
आर्थिक स्थिति मजबूत
मेष राशि के जातकों का शादीशुदा जीवन खुशहाल होगा. आ रही परेशानियां दूर होंगी. लाइफ पार्टनर के साथ खुलकर बातचीत करेंगे. विवाह की बात भी पक्की होगी. विवाह में आ रही बाधा समाप्त हो जाएगी. लाइफ पार्टनर के साथ पिकनिक स्पॉट पर जा सकते हैं. खुलकर बातचीत करेंगे. रिश्ते में मधुरता आएगी. आर्थिक स्थिति भी मजबूत होगी. व्यापार में निरंतर वृद्धि होगी. अचानक धन की प्राप्ति हो सकती है. निवेश के लिए समय अच्छा रहेगा. प्रॉपर्टी सुख की प्राप्ति होगी. कोई बड़ी डील हाथ लग सकती है. व्यापार में निरंतर वृद्धि होती रहेगी. माता लक्ष्मी की विशेष कृपा रहेगी. खर्चे में बढ़ोतरी होगी. समाज में मान सम्मान बना रहेगा.
सीनियर का साथ
करियर के क्षेत्र में भी उन्नति की योग बन रहे हैं. कोर्ट कचहरी के मामले में सकारात्मक परिणाम हासिल होंगे. नौकरी में सीनियर का भरपूर सहयोग मिलेगा. प्रतियोगी परीक्षा में भी सकारात्मक नतीजे आएंगे. मेष राशि के जातक के लिए आज का शुभ रंग नारंगी है. शुभ अंक 9 रहेगा. उपाय में भोलेनाथ समेत माता पार्वती की आराधना करें.न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।Location :Ayodhya,Faizabad,Uttar PradeshFirst Published :August 26, 2025, 04:01 ISThomeastroउतार-चढ़ाव आज ज्यादा, लेकिन इस काम से राहत, मेष राशि के जातक आजमाएं ये उपाय