Kanpur News: कानपुर के इस अस्पताल में अब बेड पर ही मिलेगी डायलिसिस की सुविधा, गंभीर मरीजों को मिलेगी राहत

admin

कानपुर के इस अस्पताल में अब, मरीजों को बेड पर ही मिलेगी डायलिसिस की सुविधा!

Last Updated:August 25, 2025, 23:15 ISTKanpur News in Hindi: GSVM सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल कानपुर में अब सात बेड पर डायरेक्ट डायलिसिस सुविधा शुरू हुई, जिससे गंभीर मरीजों को ICU में ही सुरक्षित इलाज मिल सकेगा.कानपुर: अस्पतालों में इलाज कराने आए लोगों की सबसे बड़ी उम्मीद यही होती है कि उन्हें सही समय पर बेहतर सुविधा मिल सके. लेकिन कई बार हालात ऐसे हो जाते हैं कि मरीज और उनके परिवारजन बेबस महसूस करते हैं. खासकर किडनी रोगियों को डायलिसिस के लिए अलग यूनिट तक ले जाना पड़ता है, जो गंभीर मरीजों के लिए बेहद कठिन और जोखिम भरा काम होता है.

ऐसे में कानपुर के जीएसवीएम सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल से एक राहत भरी खबर आई है. अब यहां सात बेड पर सीधे डायलिसिस की सुविधा उपलब्ध करा दी गई है. इसका सबसे बड़ा फायदा उन मरीजों को मिलेगा, जिन्हें अब बेड से उठकर अलग डायलिसिस यूनिट तक जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. यह सुविधा खासकर आईसीयू में भर्ती गंभीर मरीजों के लिए जीवनरक्षक साबित होगी. आपको बता दें कि इस अस्पताल में कानपुर ही नहीं बल्कि करीब 18 जिलों से मरीज इलाज कराने आते हैं.

पहले होती थी बड़ी दिक्कत
अभी तक सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल में केवल दो बेड पर ही डायलिसिस की सुविधा उपलब्ध थी. जिन मरीजों को डायलिसिस की जरूरत होती थी, उन्हें डायलिसिस यूनिट तक ले जाना पड़ता था. गंभीर मरीजों को स्ट्रेचर या व्हीलचेयर से यूनिट तक ले जाने में कई बार उनकी सेहत बिगड़ने का खतरा रहता था. यह प्रक्रिया न केवल थकाने वाली थी बल्कि मरीज और परिजनों के लिए तनाव भरी भी साबित होती थी.

सात बेड पर उपलब्ध हुई नई सुविधाअब अस्पताल ने मरीजों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए सात बेड पर डायलिसिस की व्यवस्था की है. इनमें छह मशीनें डायलिसिस यूनिट में और एक मशीन सीधे आईसीयू में लगाई गई है. इसका मतलब है कि गंभीर मरीजों को बाहर ले जाने की जरूरत नहीं होगी. वे अपने बेड पर ही सुरक्षित तरीके से डायलिसिस करा सकेंगे.

दरअसल, गुर्दा रोगियों की लगातार बढ़ती संख्या को देखते हुए शासन की ओर से एक जांच कमेटी बनाई गई थी. किडनी ट्रांसप्लांट यूनिट के निरीक्षण और कैटिगरी लाइसेंस मिलने के बाद ही इस सुविधा को शुरू किया गया. अस्पताल के नोडल अधिकारी और न्यूरो साइंसेस प्रमुख डॉ. मनीष सिंह ने बताया कि मरीजों की जरूरत और सुरक्षा को देखते हुए यह बड़ा कदम उठाया गया है.
यह भी पढ़ें: खाद नहीं मिली? अब भटकना बंद! बस इन नंबर्स में मिलाओ कॉल, तुरंत मिलेगा समाधान

मरीजों को मिलेगी राहतकानपुर और आसपास के जिलों से बड़ी संख्या में मरीज यहां डायलिसिस के लिए आते हैं. अब सात बेड उपलब्ध होने से अधिक मरीजों को समय पर इलाज मिल पाएगा. खासकर आईसीयू में मशीन लगने से गंभीर मरीजों को सुरक्षित इलाज मिलेगा और उनकी स्थिति बिगड़ने का खतरा भी काफी हद तक कम हो जाएगा. पहले मरीज को आईसीयू से यूनिट तक ले जाने में समय और संसाधन दोनों की खपत होती थी, लेकिन अब डॉक्टर और नर्सें बेड पर ही डायलिसिस करा सकेंगी.न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।Location :Kanpur Nagar,Uttar PradeshFirst Published :August 25, 2025, 23:15 ISThomeuttar-pradeshकानपुर के इस अस्पताल में अब, मरीजों को बेड पर ही मिलेगी डायलिसिस की सुविधा!

Source link