Last Updated:August 25, 2025, 22:02 ISTFarming Idea for UP : धान-गेहूं या गन्ने की खेती से उकता चुके किसानों के सामने सबसे बड़ा संकट दूसरी फसलों के सही चुनाव की होती है. थोड़ी भी चूक, उन्हें नए ट्रैप में फंसा सकती है.मेरठ. क्रांति की धरा मेरठ से ताल्लुक रखने वाले जो भी किसान गन्ने की खेती छोड़कर दूसरी फसल उगाना चाहते हैं, उनके सामने कई सवाल होते हैं. सबसे बड़ा सवाल यही है कि कौन सी फसल उगाना ज्यादा अच्छा है, ताकि कम लागत में अच्छी कमाई हो. इस बारे में लोकल 18 ने मेरठ के जिला उद्यान अधिकारी अरुण कुमार से बातचीत की. उद्यान अधिकारी अरुण कुमार ने बताया कि उत्तर प्रदेश शासन के दिशा निर्देश अनुसार उद्यान विभाग किसानों को नई फसलों से जोड़ने के लिए प्रशिक्षण करवाए जा रहे हैं. इनकी मदद से किसान गन्ने की फसल पर निर्भर न होकर दूसरी फसलें उगाकर अच्छी कमाई कर सकते हैं.
इनकी खेती अमीर बनने की सीढ़ी
उद्यान अधिकारी ने बताया कि कई किसान ऐसे हैं जो मशरूम, ड्रैगन फ्रूट, स्ट्रॉबेरी, ऐप्पल बेर और फूलों की नई प्रजातियां उगा रहे हैं. इससे उन्हें कम समय में बेहतर कमाई हो रही है. उद्यान अधिकारी अरुण कुमार के अनुसार, स्ट्रॉबेरी की खेती सितंबर माह के मध्य में शुरू की जाती है. मात्र 4 महीने की किसान इसकी खेती से लाखों रुपए की कमाई कर सकते हैं. मशरूम की खेती भी सीजनल होती है. इसमें बेहद कम समय में किसानों को अच्छी इनकम होती है. एप्पल बेर और फूलों से संबंधित खेती भी कम समय अवधि की है.
सरकार कर रही पैसों से मदद
उद्यान अधिकारी अरुण कुमार बताते हैं कि ड्रैगन फ्रूट की खेती में थोड़ा समय लेती है लेकिन एक बार फसल लगाने के बाद किसान 10 से 12 साल तक उससे फ्रूट प्राप्त करते रहते हैं. इससे उन्हें लागत से 10 गुना ज्यादा कमाई होती है. शासन भी इन सभी फसलों के लिए अनुदान उपलब्ध करवा रहा है, ताकि ज्यादा से ज्यादा किसान भाई इन फसलों को अपनाते हुए अच्छी कमाई कर सकें.Location :Meerut,Uttar PradeshFirst Published :August 25, 2025, 22:02 ISThomeagricultureये 5 फसलें किसानों के लिए आलादीन का चिराग, हर सपना पूरा करने का जैकपॉट