Last Updated:August 25, 2025, 04:31 ISTAaj ka Vrishabh Rashifal 25 August : दैनिक राशिफल की मदद से अगले 24 घंटे में हमारे साथ क्या होगा, हम उसका अंदाजा लगा सकते हैं. कई लोग तो अपने दिन की शुरुआत दैनिक राशिफल जान लेने के बाद ही करते हैं.वाराणसी. ज्योतिषशास्त्र में ग्रह नक्षत्रों की चाल के आधार पर सभी 12 राशियों के राशिफल की गणना की जाती है. 25 अगस्त को भाद्रपद शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि और सोमवार का दिन है. इस दिन फाल्गुनी नक्षत्र और सिद्धि योग का संयोग बन रहा है. आज चंद्रमा सूर्यदेव की राशि सिंह में संचरण कर रहे हैं. आइये काशी के ज्योतिषाचार्य से जानते हैं कि वृषभ राशि के जातकों के लिए सोमवार का पूरा दिन बिजनेस, लव लाइफ और करियर के लिहाज से कैसा रहने वाला है. काशी के ज्योतिषाचार्य पंडित संजय उपाध्याय बताते हैं कि आज वृषभ राशि के जातकों का दिन कई मायनों में खास होगा. जिस प्लानिंग पर लंबे समय से काम कर रहे हैं, उसे मूर्त रूप दे पाएंगे. परिवार का सहयोग मिलेगा. जिस भी कम में हाथ लगाएंगे सफलता मिलनी लगभग तय है.
इस आदमी से रहें सतर्कवृषभ राशि के जातक जो बिजनेस कर रहे हैं, आज उन्हें अपने कॉम्पिटिटर से थोड़ा सतर्क रहने की जरूरत है. आज आप काम पर पूरा फोकस करेंगे तो आपको अच्छा मुनाफा जरूर होगा. नौकरी करने वाले अपने टारगेट को पूरा कर पाएंगे. आज आपके प्रमोशन के योग भी बन रहे हैं. किसी प्लॉट या सरकारी स्कीम में पैसा इन्वेस्ट कर सकते हैं. भविष्य में अच्छा रिटर्न मिलेगा.
नमक के ये 6 ज्योतिष उपाय एकबार आजमाकर जरूर देखें, हर संकट से होंगे दूर, राहु केतु दोष भी होगा शांत
इस भगवान को चढ़ाएं भस्मवृषभ राशि वालों की लव लाइफ आज पहले से बेहतर होगी. अपने पार्टनर से अपनी शादी का प्रस्ताव भी रख सकते हैं, लेकिन इसके लिए पार्टनर को पूरा समय देना होगा. शादीशुदा लोग अपने लाइफ पार्टनर के साथ कहीं घूमने जा सकते हैं. आज आपका शुभ रंग क्रीम और शुभ अंक 3 है. आज के दिन वृषभ राशि के जातक भगवान शिव पर भस्म और तीन पत्ती की तीन बेलपत्र जरूर अर्पण करें. इससे आपके वैवाहिक कष्ट दूर होंगे.न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।Location :Varanasi,Uttar PradeshFirst Published :August 25, 2025, 04:31 ISThomeastro3 पत्तियां बनाएंगी दिन, यहां निवेश से लाभ तय, वृषभ राशि वाले आज कर लें ये काम