Uttar Pradesh

Photo Gallery: Inside the flower, there is a trunk-like shape of Ganesha, from the leaves to the branches, everything is beneficial for health. – Himachal Pradesh News

Last Updated:August 14, 2025, 20:18 ISTप्रकृति ने मदार के पौधे को न सिर्फ अद्वितीय रूप दिया है, बल्कि इसे धार्मिक और औषधीय महत्व से भी भरपूर बनाया है. इसके फूल, जिनमें भगवान गणेश की सूंड़ जैसी आकृति दिखाई देती है, भगवान शंकर को अत्यंत प्रिय हैं और पूजा-अर्चना में विशेष स्थान रखते हैं. यही नहीं, इसके पत्ते से लेकर टहनी तक में औषधीय गुण बसते हैं, जो विभिन्न रोगों के उपचार में उपयोगी होते हैं. आस्था, सुंदरता और औषधीय महत्व का यह संगम मदार के पौधे को प्रकृति का एक अद्भुत उपहार बनाता है. मदार के फूल के अंदर जो आकृति होती है वह भगवान गणेश के सूंड की तरह होती है. धार्मिक रूप से मदार का पौधा काफी महत्वपूर्ण है क्योंकि इसके फूल भगवान शंकर को चढ़ाए जाते हैं फूलों के साथ-साथ इसका बीज भी भगवान भोलेनाथ को जल के साथ चढ़ाया जाता है. मेडिकल कॉलेज सुल्तानपुर में कार्यरत आयुर्वेद चिकित्सक डॉक्टर संतोष श्रीवास्तव लोकल 18 से बताते हैं कि मदार के पत्तों का रस या दूध त्वचा के लिए फायदेमंद है, इससे खुजली, दाद और एक्जिमा से निजात मिलती है. हालांकि इसका प्रयोग बहुत सावधानीपूर्वक करना चाहिए. मदार के पत्तों में एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होने से जोड़ों के दर्द और सूजन में आराम मिलता है. इसकी मोटी पत्तियों को गर्म तवे पर सेंदकर सिकाई करने से पुराने दर्द से ही छुटकारा मिल सकता है. किसी एक सूती कपड़े में इसको गर्म करके सूजन वाले जगह पर रात भर बंद देने से सुबह काफी आराम मिला रहता है. इसके पत्तों को पीसकर लेप बनाकर बवासीर के मस्सों पर लगाने से किसी भी तरह के चोट या घाव जल्दी भर जाते हैं और बवासीर की समस्या दूर हो जाती है. बवासीर के लिए मदार का पत्ता काफी लाभदायक माना जाता है. डॉ संतोष कुमार श्रीवास्तव बताते हैं कि औषधीय गुणों से भरपूर मदार के पत्तों को पैर के नीचे रखकर मोजे पहनकर घूमने से शुगर जैसी गंभीर बीमारी दूर हो सकती है. इसके साथी शुगर नियंत्रण में मदार का पत्ता काफी फायदेमंद होता है. इसका इस्तेमाल अस्थमा से जुड़ी अन्य श्वसन संबंधी बीमारियों में किया जाता है. इसका उपयोग घर की दादी नानी बहुत पहले से करती आ रही हैं. सांसों की बीमारी में मदार का पौधा लोगों को काफी लाभ प्रदान करता है नुस्खे के तौर पर भी मदार के पत्ते बहुत पहले से इस्तेमाल होते चले आ रहे हैं. अगर आपको पेट से संबंधित समस्या का सामना लगातार करना पड़ रहा है तो मदार का फूल पेट से संबंधित अनेक बीमारियों में बेहद उपयोगी हैं. इससे अपच और पेट दर्द से भी निजात मिलती है. फूलों के सबसे खास बातें है कि या उल्टी और दस्त में भी काफी लाभ प्रदान करता है. डॉ संतोष श्रीवास्तव बताते हैं कि मदार का अधिक या गलत तरीके से उपयोग करना हानिकारक भी हो सकता है. इससे उल्टी, दस्त, हृदय समस्या और चक्कर आ सकता हैं. मदार का इस्तेमाल गर्भवती और स्तनपान कराने वाली महिला न करें. ध्यान रहे इस पौधे का दूध आंख के लिए जहर है. इसका दूध पड़ने से आंख की रोशनी तक जा सकती है. इसका उपयोग एक आयुर्वेद चिकित्सक से परामर्श लेकर ही करें.First Published :August 14, 2025, 20:18 ISThomelifestylePhoto Gallery: पत्ते से लेकर टहनी तक बसती है औषधि, भगवान को भी प्रिय है फूल

Source link

You Missed

Centre designates CISF as new safety regulator for major, minor seaports across the country
Top StoriesNov 21, 2025

देश भर के बड़े-छोटे समुद्री बंदरगाहों के लिए केंद्र सरकार ने सीआईएसएफ को नए सुरक्षा नियंत्रक के रूप में नामित किया है

भारत में निवेश प्रोत्साहन और सुविधा एजेंसी के रूप में 2009 में स्थापित, व्यापार और उद्योग मंत्रालय के…

Scroll to Top