Lucknow Varanasi meerut Bullion Market 14 august 24 carat gold rate constant and silver rate hike 1000 rupee – Uttar Pradesh News

admin

authorimg

Last Updated:August 14, 2025, 17:57 ISTGold Silver Price Today: वाराणसी सर्राफा एसोसिएशन के अध्यक्ष संतोष कुमार अग्रवाल ने बताया कि पहले सोने की कीमतें लगातार बढ़ी और फिर उसमें कमी देखने को मिली. 4 दिन गिरावट के बाद सोना फिर ठहर गया. ऐसे में आगे इसकी…और पढ़ेंसोने की कीमतें स्थिरवाराणसी. इंटरनेशनल मार्केट में सोने की कीमतों का असर घरेलू बाजार में भी देखने को मिल रहा है. चार दिन लगातार गिरावट के बाद अब सोने की कीमत ठहर गई है. 14 अगस्त को राजधानी लखनऊ से लेकर वाराणसी तक सोने के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ है. बताते चलें कि हर दिन सोना टैक्स और उत्पाद शुल्क के कारण घटता बढ़ता रहता है.

14 अगस्त को वाराणसी के सर्राफा बाजार में 24 कैरेट सोने का भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ. बाजार खुलने के साथ सोने की कीमत 101500 रुपये प्रति 10 ग्राम रही. इसके पहले 13 अगस्त को भी इसका यही भाव था. वहीं बात लखनऊ की करें तो आज वहां भी सोने की कीमत स्थिर रही. सर्राफा मंडी में गुरुवार को सोना 1,02,360 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा. इसके अलावा मेरठ के सर्राफा बाजार में 24 कैरेट सोने का भाव 1,02,370 रुपये प्रति 10 ग्राम है.

ये है 22 कैरेट का भाव
वहीं बात 22 कैरेट सोने की करें तो वाराणसी के सर्राफा बाजार में आज उसकी कीमत 93050 रुपये प्रति 10 ग्राम हो रही. इसके पहले 13 अगस्त को इसकी यही कीमत थी. वहीं बात 18 कैरेट सोने का भाव गुरुवार को 76140 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा.

चांदी में आई तेजी सोने के अलावा बात चांदी के कीमत की करें तो आज उसके कीमत में तेजी देखने को मिली है. बाजार खुलने के साथ चांदी की कीमत 1000 रुपये उछलकर 1,16,000 रुपये प्रति किलो हो गई. इसके पहले 13 अगस्त को इसका भाव 1,15,000 रुपये प्रति किलो था.

जारी रहेगा उतार चढ़ाववाराणसी सर्राफा एसोसिएशन के अध्यक्ष संतोष कुमार अग्रवाल ने बताया कि पहले सोने की कीमतें लगातार बढ़ी और फिर उसमें कमी देखने को मिली. 4 दिन गिरावट के बाद सोना फिर ठहर गया. ऐसे में आगे इसकी कीमतों में थोड़ा उतार चढ़ाव देखा जा सकता है.vinoy jhaप्रिंट मीडिया से करियर की शुरुआत करने के बाद पिछले 5 वर्षों से News18Hindi में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर कार्यरत हैं. लगभग 2 वर्षों से बिजनेस न्यूज टीम का हिस्सा हैं. पत्रकारिता में करीब एक दशक का अनुभव रखते हैं. …और पढ़ेंप्रिंट मीडिया से करियर की शुरुआत करने के बाद पिछले 5 वर्षों से News18Hindi में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर कार्यरत हैं. लगभग 2 वर्षों से बिजनेस न्यूज टीम का हिस्सा हैं. पत्रकारिता में करीब एक दशक का अनुभव रखते हैं. … और पढ़ेंन्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।Location :Varanasi,Uttar PradeshFirst Published :August 14, 2025, 17:57 ISThomebusinessआसमान से गिरकर स्थिर हुआ सोना, चांदी में आई तेजी, चेक करें लेटेस्ट भाव

Source link