बैग लेकर घर से रोज निकलता, जो ट्रेन सामने दिखती हो जाता सवार, GRP ने पूछा, क्‍या करते हो भाई, जवाब सुनते ही उड़े होश

admin

घर में घुसा रहता है बच्चा? आंखें हो सकती हैं खराब! हैरान कर देगी वजह

Last Updated:August 04, 2025, 14:53 IST
Indian Railways- यात्री को जो भी ट्रेन सामने दिखाई देती, झट से चढ़ जाता है. कुछ ही देर बाद दूसरी ट्रेन से वापस आ जाता. जीआरपी को उसकी आवाजाही से शक हुआ और एक दिन रोकर पूछा तुम क्‍या काम करते हो?सांकेतिक फोटोलखनऊ. लखनऊ जोन के बराबंकी स्‍टेशन में एक यात्री रोज स्‍टेशन में बैग लेकर पहुंचता, जो भी ट्रेन सामने दिखाई देती, झट से चढ़ जाता है. कुछ ही देर बाद दूसरी ट्रेन से वापस आ जाता. जीआरपी के जवानों ने पहले गौर नहीं किया. लेकिन लगातार उसकी आवाजाही से शक हुआ और एक दिन रोकर पूछा तुम क्‍या काम करते हो. उसने ऐसा बताया कि जिससे जीआरपी जवानों के हेश उड़ गए. इसके बाद उस पर कार्रवाई की गयी.

जीआरपी बाराबंकी टीम द्वारा ट्रेनों में दरवाजे के पास की सीटों पर बैठे यात्रियों व रेलवे स्टेशन के भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में पैसे, बैग, सामान व मोबाईल चोरी करने या छीनकर चलती ट्रेन से कूदने वाला एक शातिर चोर गिरफ्तार को गिरफ्तार किया गया. उसके पास से करीब 3 लाख रुपये का माल बरामद किया गया है.

जीआरपी द्वारा ट्रेनों तथा रेलवे स्टेशनों पर चोरी, लूट जहरखुरानी की घटनाओं की रोकथाम अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए अभियान चलाया जा रहा है. बाराबंकी रेलवे के प्‍लेटफार्म पर एक या‍त्री को संदग्धि हालत में गिरफ्तार किया गया. पूछताछ में उसने अपना नाम अरमेन्द्र कुमार निवासी हनुमान मन्दिर अनपरा थाना अउरी मोड़ जनपद सोनभद्र बताया. जीआरपी जवान रोजाना इसकी संदिग्‍ध गतिविधियों की वजह से नजर रख रहे थे. इसी दौरान एक दिन रोका.

पहले आरोपी ने गुमराह करने की कोशिश की.लेकिन पुलिस की सख्‍ती के आगे टूट गया. बाद में उसने अपना जुर्म कुबूल कर दिया. उसने बताया कि वो एक शातिर मोबाइल चोर है. ट्रेनों और स्‍टेशनों पर मोबाइल और कीमती सामान चोरी करता है. बाद में इसे राह चलते लोगों को कम कीमत में बेच देता है. उसने बताया कि घटना को अंजाम देने से पहले भीड़ भाड़ वाली ट्रेनों को चिन्हित कर करते थे. ट्रेनों व प्लेटफार्म पर खड़ी ट्रेनों व रेलवे स्टेशन पर भीड़-भाड़ वाले स्‍टेशनों पर वारदात को अंजाम देते थे.Location :Lucknow,Uttar PradeshFirst Published :August 04, 2025, 14:53 ISThomeuttar-pradeshघर से निकलता, जो ट्रेन दिखती हो जाता सवार, GRP ने पूछा, क्‍या करते हो, सुनकर..

Source link