Uttar Pradesh

Aaj Ka Vrishabh Rashifal: वृषभ राशि वाले आज भूलकर भी न पहनें ऐसे कपड़े, हो जाएंगे परेशान, संकट से बचने के लिए करें ये उपाय – Uttar Pradesh News

Last Updated:July 26, 2025, 06:50 ISTAaj Ka Vrishabh Rashifal 26 July 2025: आज आप भूलकर भी काले या नीले कपड़े न पहनें, वरना पार्टनर से झगड़ा हो सकता है. आज विवाद और तनाव का योग बन रहा है.आज का वृषभ राशिफल.अभिषेक जायसवाल/वाराणसी: ज्योतिषशास्त्र में ग्रह-नक्षत्रों के चाल के आधार पर 12 राशियों के राशिफल की गणना की जाती है. 26 जुलाई को सावन शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि और शनिवार का दिन है. इस दिन अश्लेषा नक्षत्र और व्यतीपात योग का संयोग बन रहा है. आज चंद्रमा कर्क राशि से सिंह राशि में संचरण कर रहे हैं. आइये जानते हैं काशी के ज्योतिषाचार्य से वृषभ राशि के जातकों के लिए शनिवार का पूरा दिन बिजनेस, करियर और लव लाइफ के लिहाज से कैसा रहने वाला है. पंडित संजय उपाध्याय ने बताया कि आज का दिन वृषभ राशि वाले के लिए थोड़ा मुश्किल भरा हो सकता है. आज आप जिस काम को अच्छा सोचकर करेंगे उससे भी आपको नुकसान होने की संभावना है. आज आप बेवजह के झगड़े या बात विवाद में न पड़ें.बिजनेस में हो सकता है नुकसानवृषभ राशि के जातक जो बिजनेस कर रहे हैं, आज उन्हें नुकसान होने की भी संभावना है. आज आपका माल कहीं फंस सकता है. इन मुश्किलों का सामना उन्हें होगा जो एक्सपोर्ट या इम्पोर्ट के बिजनेस से जुड़े हुए हैं. बात नौकरी करने वालों की करें तो आज आपको ऑफिस में बॉस का पूरा सहयोग मिलेगा और आज आप किसी भी मुश्किल काम को पूरा कर पाएंगे. बात निवेश की करें तो आज आप म्युचुअल फंड या शेयर बाजार में पैसा इन्वेस्ट कर सकते हैं. इससे आपको भविष्य में अच्छा फायदा हो सकता है.

पार्टनर से होगा झगड़ा
वृषभ राशि वालों के लव लाइफ में उनके पार्टनर से बात विवाद होने की संभावना है. आज आप भूलकर भी काले या नीले कपड़े न पहनें, जो लोग शादीशुदा है आज उनका जीवन सामान्य रहेगा. आज आप कहीं बाहर घूमने भी जा सकते हैं.

हनुमान जी को चढ़ाएं तुलसी की मालाआज आपका शुभ रंग सफेद और शुभ अंक 7 है. आज के दिन वृषभ राशि के जातक यदि हनुमान जी को तुलसी की माला अपर्ण करते हैं और उन्हें सिंदूर चढ़ाते हैं तो इससे आपके सभी संकट दूर हो जाएंगे.Location :Varanasi,Uttar Pradeshhomeastroवृषभ राशि वाले आज भूलकर भी न पहनें ऐसे कपड़े, हो जाएंगे परेशान, करें ये उपाय

Source link

You Missed

Opposition says new Labour Codes seek to dilute and abolish existing workers’ rights
Top StoriesNov 23, 2025

विपक्ष ने कहा कि नए श्रम कोडों में मौजूदा श्रमिकों के अधिकारों को कमजोर करने और उन्हें समाप्त करने का प्रयास किया जा रहा है।

नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने चार नए श्रम कोडों की अधिसूचना की है, जिसके एक दिन बाद विपक्षी…

महज 19 साल की उम्र में एक्टर ने कमा लिए थे 12 करोड़ रुपये, 10 साल में 358 CR
Uttar PradeshNov 23, 2025

बोर्ड एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं और केमिस्ट्री से डर रहे हैं? तो इन तरीकों से इसे आसान बनाएं और अच्छे नंबर पाएं।

केमिस्ट्री में लगता है डर और चाहिए अच्छे नंबर? तो इन तरीकों से करें तैयारी बोर्ड परीक्षा नज़दीक…

Scroll to Top