खुशी-खुशी आई दुल्हन, दूल्हे के साथ बिताईं 4 रातें, फिर सताई पुराने प्यार की याद, कर दी ऐसी हरकत, मच गई चीख पुकार

admin

खुशी-खुशी आई दुल्हन, दूल्हे के साथ बिताईं 4 रातें, फिर सताई प्यार की याद...

Last Updated:July 15, 2025, 10:45 ISTUP Dulha Dulhan News: एक घर में जोर शोर से शादी की तैयारियां चल रही थीं. आखिरकार हंसी-खुशी शादी भी हो गई. मगर, शादी के 4 दिन बाद ही दुल्हन ने कुछ ऐसा कर दिया कि दूल्हा सदमे में चला गया. आइए जानते हैं पूरा मामला…और पढ़ेंदुल्हन 4 दिन बाद लापता. (सांकेतिक फोटो)हाइलाइट्सफिरोजाबाद में नवविवाहिता लापता. चार दिन पहले हुई थी शादी. एक युवक पर अपहरण का आरोप.फिरोजाबाद: जब शादी होने वाली होती है तो लड़का-लड़की अपने आने वाले समय को लेकर कई सपने सजा लेते हैं. मगर, सोचिए हंसी खुशी शादी भी हो जाए, सुहागरात भी मन जाए… फिर एक दिन आपका पार्टनर कुछ ऐसा कर दे कि आपका सारा विश्वास ही चूर-चूर हो जाए तो आप पर क्या बीतेगी. जी हां, यूपी के फिरोजाबाद से कुछ ऐसा ही मामला सामने आया है. यहां खुशी-खुशी दुल्हन का स्वागत हुआ. सारी रस्में हुईं. दूल्हे के साथ दुल्हन ने 4 रातें भी बिताईं. फिर पहली बार ससुराल से जब दुल्हन मायके गई. यहां भी सब कुछ ठीक लग रहा था. मगर, एक सुबह दुल्हन लापता हो गई और उसका कुछ पता नहीं लगा. पिता पूरे मोहल्ले में अपनी बेटी को ढूंढता रहा, लेकिन कोई सुराग नहीं लगा. अब दूल्हा बेचारा सदमे में है.

फिरोजाबाद के दक्षिण थाना क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति ने अपनी बेटी की शादी 4 जुलाई 2025 को हाथरस निवासी युवक से धूमधाम से की थी. शादी के बाद युवती पहली बार अपने मायके आई थी, जहां पूरे परिवार ने उसका जोरदार स्वागत किया. घर में खुशियों का माहौल था. लेकिन 12 जुलाई की सुबह, जब परिजन उठे तो दुल्हन घर से गायब थी. दुल्हन के अचानक लापता हो जाने से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. युवती की शादी को अभी महज चार दिन ही हुए थे और मायके आने के दो दिन बाद ही वह रहस्यमय तरीके से गायब हो गई.

एक युवक पर गंभीर आरोप
परिजनों ने मोहल्ले के ही एक युवक पर बेटी को बहला-फुसलाकर ले जाने का आरोप लगाया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. दुल्हन के पिता ने बताया कि मोहल्ले में रहने वाला आकाश राठौर पहले से ही उनकी बेटी को परेशान करता आ रहा था. शादी से पहले भी उसने कई बार गलत हरकतें की थीं. इसकी शिकायत उन्होंने आकाश के परिवार से की थी. मगर, उन्होंने उसे नहीं समझाया. मायूस पिता ने कहा कि 12 जुलाई की सुबह करीब 5 बजे आकाश ही बेटी को घर से ले गया है.

पुलिस ने दर्ज किया मामलाकाफी खोजबीन के बाद जब दुल्हन का कोई सुराग नहीं मिला, तो परिजन थाने पहुंचे और रिपोर्ट दर्ज करवाई. पुलिस ने तहरीर के आधार पर आकाश राठौर के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी गई है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही युवती को बरामद कर लिया जाएगा और सच सबके सामने होगा.

ससुराल वाले भी हैं परेशानघटना की खबर मिलते ही युवती के ससुराल पक्ष में भी हड़कंप मच गया है. वे भी लगातार संपर्क में हैं और हरसंभव मदद कर रहे हैं. परिजनों का कहना है कि वे समाज और रिश्तेदारों को क्या जवाब दें, समझ नहीं पा रहे. वहीं मोहल्ले में इस घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं.Location :Firozabad,Uttar Pradeshhomeuttar-pradeshखुशी-खुशी आई दुल्हन, दूल्हे के साथ बिताईं 4 रातें, फिर सताई प्यार की याद…

Source link